Loading election data...

Durga puja 2023 : वृंदावन में निर्माणाधीन चंद्रोदय मंदिर के तर्ज पर खड़गपुर में बन रहा है पूजा पंडाल

खड़गपुर में चन्द्रोदय मंदिर के तर्ज पर बन रहे पूजा पंडाल की उंचाई कुल 85 फीट की होगी.पंडाल को बनाने में  12 लाख रुपये खर्च किये जायेगें. पूजा पंडाल का उदघाटन  मायापुर इस्कान के महाराज नंदोगोप कुमार दास ब्रम्हाचारी करेगें.

By Shinki Singh | October 11, 2023 5:41 PM

खड़गपुर, जीतेश बोरकर : वृंदावन में चन्द्रोदय मंदिर वर्तमान समय में निर्माणधीन है.इस मंदिर को विश्व का सबसे लम्बा (उंचाई ) मंदिर का दर्जा उदघाटन से पहले ही हासिल हो चुका है.मंदिर का उदघाटन सम्भवतः वर्ष 2024 में होगा,लेकिन खड़गपुर शहरवासियो सहित पश्चिम मेदिनीपुर और झाड़ग्राम जिले सहित आस पास जिले के लोग पंडाल के रुप में खड़गपुर शहर में देख सकेगें ओर दुर्गापूजा में मंदिर का आनंद उठा सकेंगे.गौरतलब है कि खड़गपुर शहर के साउथ डवलपमेंट पूजा कमेटी व अभिजात्री क्लब के संयुक्त प्रयास से दुर्गापूजा के अवसर पर निर्माणघीन चन्द्रोदय मंदिर के तर्ज पर पूजा पंडाल बनाया जा रहा है.


निर्माण चन्द्रोदय मंदिर पर एक नजर

वृंदावन चंद्रोदय मंदिर विश्व का सबसे लम्बा मंदिर है, जो अभी मथुरा के वृंदावन में अंडर कंस्ट्रक्शन है. इस मंदिर की कुल लागत 300 करोड़ रू. है. यह इस्कोन बैंगलोर द्वारा बनाया जा रहा अब तक का सबसे महंगा मंदिर है. यह मंदिर के पदचिन्ह 5 एकड़ में फैले हुये हैं, और इसकी लम्बाई 700 फीट की है. इस मंदिर में वर्ष भर में आने वाले विभिन्न तरह के धार्मिक पर्वों और त्योहारों को मनाया जाएगा. आने वाले समय में यह मंदिर हिन्दूओं के लिए एक बहुत बड़ा दर्शनिक स्थान होगा. चंद्रोदय मंदिर वर्ष 2024 में बनकर तैयार हो जाएगा. मंदिर का ढांचा 500 से अधिक स्तंभों पर खड़ा होगा जिनमें से प्रत्येक का व्यास एक मीटर और उंचाई 55 मीटर होगी. चन्द्रोदय  मंदिर  कुतुब मीनार  से भी तीन गुना ऊंचा है , इतना ही नहीं इस मंदिर की नींव दुनिया की सबसे उंची इमारत बुर्ज खलीफा से भी तीन गुना गहरी भी है.

Also Read: Durga puja 2023 : दुर्गापूजा के दौरान खरीदारी के लिए परिवहन विभाग चला रहा स्पेशल बसें
खड़गपुर मे चन्द्रोदय मंदिर के तर्ज पर बन रहे पूजा पंडाल पर एक नजर

चन्द्रोदय मंदिर के तर्ज पर बनाये जा रहे पूजा पंडाल की उंचाई 85 फुट होगी,पूजा पंडाल को बनाने में 12 लाख रुपये खर्च किये जा रहे है.पंडाल को पूर्व मेदिनीपुर जिले के तीस पंडाल कारीगर लगभग डेढ महिनों से बना रहे है.पंडाल को रौशनी से चकाचौंध करने के लिये दो लाख रुपये खर्च किये जायेगे.पंडाल के सामने एक कृत्रिम तालाब बनाया जायेगा और पंडाल के सामने और आसपास चार सौ पौधे को भी रखा जायेगा.पूजा पंडाल का उदघाटन मायापुर इस्कान के महाराज नंदोगोप कुमार दास ब्रम्हाचारी प्रभु करेंगे.

Also Read: Dengue : दुर्गापूजा से पहले बंगाल में डेंगू की बिगड़ सकती है स्थिति, मरीजों की कुल संख्या 56 हजार से ज्यादा
क्या कहना है

साउथ डवलपमेंट पूजा कमेटी व अभिजात्री क्लब के सदस्य श्यामल मंडल ,उत्पल सांतरा ,श्रीमंत दास का कहना है कि उनका क्लब और कमेटी 54 वर्षो से दुर्गापूजा का आयोजन करते हुये आ रहे है.हर वर्ष विभिन्न थीमों के तर्ज पर पूजा पंडाल बनाया जाता है.हर वर्ष जो पहले से बने हुये है ,उसके तर्ज पर पंडाल बनाते हुये आ रहे है ,प्रथम बार एक निर्माणाधीन मंदिर जिसका उदघाटन भी नही हुआ है ,उसके तर्ज पर पंडाल बनाकर लोगों को दर्शन करने का मौका दे रहे है.खड़गपुर सहित जिले में दुर्गापूजा के दौरान अगर  मौसम साफ रहा तो पूजा पंडाल मे रिकॉर्ड तोड़ भीड़ उपस्थित होने की संभावना है.

Also Read: सिक्किम में बादल फटा, बंगाल में उफनाई तीस्ता नदी, बाढ़ के बने हालात सीएम ममता बनर्जी ने रद्द की छुट्टियां

Next Article

Exit mobile version