पुनीत राजकुमार का राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार, नम आंखों से परिवार और फैंस ने दी विदाई
कन्नड़ एक्टर पुनीत राजकुमार का आज राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. अपने चहेते एक्टर को आखिरी बार देखने के लिए बेंगलुरु के श्री कांतीरवा स्टेडियम के आस- पास लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा.
Puneet Rajkumar last rites: पावर स्टार पुनीत राजकुमार के निधन (Puneet Rajkumar Death) से फैंस सदमे में हैं. किसी को यकीन नहीं हो रहा कि एक्टर अब हमारे बीच नहीं है. पुनीत राजकुमार का निधन शुक्रवार को हार्ट अटैक के कारण हुआ था. आज राजकुमार का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया. फैंस और परिवार ने नम आंखों से एक्टर को विदाई दी.
पॉपुलर कन्नड़ एक्टर पुनीत राजकुमार का फैन फॉलोइंग काफी जबरदस्त हैं. उनके निधन की खबर जानकर तीन फैंस का निधन दिल का दौरा पड़ने से हो गया. जबकि एक फैन ने उनके आवास के बाहर ही सुसाइड कर लिया था. बीते दिन बेंगलुरु के श्री कांतीरवा स्टेडियम में एक्टर का पार्थिव शरीर रखा गया था, जिसके दर्शन के लिए फैन्स का हुजूम जमा हो गया था. वहीं आज भी उनको आखिरी बार देखने के लिए स्टेडियम के पास लोगों की भीड़ लग गई.
Karnataka: The last rites of Kannada actor #PuneethRajkumar were performed at Sree Kanteerava Studios in Bengaluru today with state honours. pic.twitter.com/mzk5m9GoBR
— ANI (@ANI) October 31, 2021
#WATCH | Karnataka: People gather in large numbers at Sree Kanteerava Studios in Bengaluru where the last rites of Kannada actor #PuneethRajkumar will take place today. He passed away on October 29th at the age of 46. pic.twitter.com/hpHu8zGtry
— ANI (@ANI) October 31, 2021
पुनीत राजकुमार का आज कांतीरवा स्टेडियम में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार 11 बजे किया गया. उनकी बेटी ध्रुति बेंगलुरु आ गई है. वहीं, कर्नाटक के मुख्यमंत्री वासवराज बोम्मई ने अभिनेता पुनीत राजकुमार को कांतीरवा स्टूडियो में अंतिम सम्मान दिया.
Karnataka: State honour being given to Kannada actor Puneeth Rajkumar at Sree Kanteerava Studios in Bengaluru, in the presence of CM Basavaraj Bommai and others. pic.twitter.com/EbTlCq882x
— ANI (@ANI) October 31, 2021
कन्नड़ एक्टर पुनीत राजकुमार एक एक्टर के अलाव प्लैबैक सिंगर, टीवी प्रेजेंटर, प्रोड्यूसर भी थे और उन्होंने कुछ फिल्मों में गाया भी है. पुनीत ने 30 से ज्यादा कन्नड़ फिल्मों में काम किया था जिसमें अप्पू, अभि, Veera Kannadiga, मौर्य, Arasu, मिलाना, राजाकुमारा, और अंजनी पुत्र जैसी फिल्में शामिल है.
Also Read: Puneeth Rajkumar Death: नहीं रहे कन्नड़ एक्टर पुनीत राजकुमार, हार्ट अटैक से निधन, शोक की लहर
पुनीत दिवंगत कन्नड़ सिनेमा के दिग्गज राजकुमार के बेटे थे और उनकी मां Parvathamma प्रोड्यूसर और डिस्ट्रीब्यूटर थीं. उन्होंने 2002 में फिल्म अप्पू से अपने करियर की शुरुआत की थी. एक्टर दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित भी किए जा चुके है.