Punjab Election 2022: अभिनेता सोनू सूद की गाड़ी जब्त, अब एक्टर ने आरोपों पर दी सफाई
चुनाव आयोग ने रविवार को बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद को मोगा में मतदान केंद्रों पर जाने से रोक दिया, जहां से उनकी बहन मालविका कांग्रेस के टिकट पर पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ रही हैं.
चुनाव आयोग ने रविवार को बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद को मोगा में मतदान केंद्रों पर जाने से रोक दिया, जहां से उनकी बहन मालविका कांग्रेस के टिकट पर पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ रही हैं. पंजाब पुलिस ने रविवार को अभिनेता सोनू सूद का वाहन जब्त कर लिया. उन्हें दूसरी गाड़ी से घर भेज दिया और घर में ही रहने के निर्देश दिये.
सोनू सूद को दिया घर में रहने का निर्देश
पंजाब पुलिस ने रविवार को अभिनेता सोनू सूद का वाहन जब्त कर लिया और शिरोमणि अकाली दल से शिकायत मिलने के बाद उन्हें घर पर रहने का निर्देश दिया. मोगा के रिटर्निंग ऑफिसर सतवंत सिंह ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, शिरोमणि अकाली दल से शिकायत मिलने के बाद हमने सोनू सूद को घर के अंदर रहने का निर्देश दिया है. निगरानी के लिए उनके घर के बाहर एक फ्लाइंग स्क्वॉयड की टीम भी तैनात की गई है.
सोनू सूद पर लगे आरोप
एक्टर पर आरोप हैं कि सोनू सूद मतदाताओं के साथ सेल्फी क्लिक करके उन्हें “प्रभावित” करने की कोशिश कर रहे थे. चुनाव आयोग ने शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के नेता दरजिंदर सिंह उर्फ माखन बराड़ की शिकायत के बाद सोनू सूद को विभिन्न बूथों पर जाने से रोकने के लिए उनकी कार को जब्त कर लिया. जिलाधिकारी हरीश नैयर ने भी मोगा के एसपी को इस संबंध में शिकायत दर्ज कराने को कहा है.
Other Candidates in #Moga Constituency are buying votes.@ECISVEEP should take immediate action regarding the same.@DproMoga @MogaPolice @DGPPunjabPolice @PunjabPoliceInd
— sonu sood (@SonuSood) February 20, 2022
सोनू सूद ने आरोपों से किया इनकार
हालांकि सोनू सूद ने इन आरोपों से इनकार किया. उन्होंनं इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी बहन को वोट देने के लिए किसी से नहीं कहा. उन्होंने कहा कि वह अभी मतदान केंद्रों के बाहर बने बूथों का दौरा कर रहे थे. सोनू सूद ने ट्विटर पर मोगा के अन्य उम्मीदवारों पर वोट खरीदने का आरोप लगाया. उनका ट्वीट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Also Read: टाइगर श्रॉफ ने पंजाबी ट्रैक ‘Poori Gal Baat’ में आजमाया हाथ,मौनी रॉय संग रोमांस करते दिखेंगे एक्टर,VIDEO
मोगा से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं मालविका सूद
बता दें कि सोनू सूद की बहन मालविका सूद (Malvika Sood) मोगा से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं. बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने कहा कि मेरी बहन ने ज्यादा जिम्मेदारी ली है. जहां तक शिक्षा और लोगों की मदद करने की बात है तो उन्होंने मोगा में बड़े पैमाने पर काम किया है.