चंडीगढ़ : पंजाब के श्री हरगोबिंदपुर विधानसभा सीट से विधायक बलविंदर सिंह लड्डी का महज सात दिनों में ही भाजपा से मोहभंग हो गया. पिछले साल 28 दिसंबर 2021 को कांग्रेस को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दामन थामा था. अब उन्होंने भाजपा का दामन छोड़ एक बार फिर अपनी पुरानी पार्टी में वापसी करते हुए कांग्रेस का हाथ थाम लिया है. 28 दिसंबर को लड्डी के साथ कादियान विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक फतेह जंग बाजवा ने भी कांग्रेस को छोड़कर भाजपा ज्वाइन किया था.
मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, पंजाब के श्री हरगोबिंदपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक बलविंदर सिंह लड्डी ने एक बार फिर अपनी पुरानी पार्टी कांग्रेस में वापस आ गए हैं. 28 दिसंबर 2021 को बलविंदर सिंह लड्डी के साथ कादियान विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक फतेह जंग बाजवा ने भी कांग्रेस को छोड़कर भाजपा ज्वाइन किया था.
फतेह जंग पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद प्रताप सिंह बाजवा के भाई हैं. वहीं, बलविंदर सिंह लड्डी भी बाजवा खेमे से ताल्लुक रखते हैं. हालांकि, इसके पहले पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू ने कई राजनीतिक रैलियों में इन दोनों विधायकों की उम्मीदवारी का जोरदार समर्थन किया था.
Also Read: पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर कह दी ये बात
बता दें कि बड़े भाई प्रताप सिंह बाजवा के कादियान से विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर करने से फतेह जंग नाराज हो गए थे. प्रताप सिंह बाजवा के साथ इस खींचतान के बीच नवजोत सिंह सिद्धू ने फतेह जंग की उम्मीदवारी का समर्थन किया था. फतेह जंग और लड्डी दोनों पहली बार कांग्रेस के टिकट पर विधायक बने हैं.