पुरी-राउरकेला वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल आज, जानें आम लोगों के लिए कब से चलेगी ट्रेन

पुरी-राउरकेला वंदे भारत एक्सप्रेस का आज दूसरा ट्रायल है. 12 सितंबर को पुरी से तालचर तक ट्रेन का पहला ट्रायल रन किया गया था. आम लोगों के लिए जल्द ही इस ट्रेन का परिचालन शुरू हो जाएगा.

By Prabhat Khabar News Desk | September 20, 2023 10:44 AM

Puri-Rourkela Vande Bharat Express: पुरी-राउरकेला वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल रन बुधवार को पुरी से राउरकेला के बीच किया जायेगा. जिसके लिए सभी तैयारियां कर ली गयी है. ओडिशा के लिए यह दूसरा वंदे भारत एक्सप्रेस है. रेलवे द्वारा तय ट्रायल रन शेड्यूल के अनुसार, 20836 पुरी-राउरकेला वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 20 सितंबर की सुबह 5 बजे पुरी रेलवे स्टेशन से खुलकर दोपहर 12.45 बजे राउरकेला पहुंचेगी. वापसी दिशा में, सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन दोपहर 2.10 बजे राउरकेला से प्रस्थान करेगी और रात 9.40 बजे पुरी पहुंचेगी.

कुल 10 स्टॉपेज

पुरी-राउरकेला वंदे भारत एक्सप्रेस का स्टॉपेज पुरी, खोर्दा रोड, भुवनेश्वर, कटक, ढेंकानाल, अनुगूल, केरेजंगा, संबलपुर शहर, झारसुगुड़ा और राउरकेला में होगा. ट्रेन 63.33 किमी प्रति घंटे से 65.16 किमी प्रति घंटे की औसत गति से 7.45 घंटे में 505 किमी की दूरी तय करेगी. शेड्यूल के मुताबिक ट्रेन सुबह 5:42 बजे खोर्दा रोड, 6:04 बजे भुवनेश्वर, 6:34 बजे कटक, 7:24 बजे ढेंकनाल, 8:14 बजे अनुगूल 10:18 बजे संबलपुर सिटी, 11:23 बजे , झारसुगुड़ा और 12: 45 बजे राउरकेला पहुंचेगी. ट्रायल रन के दिन ट्रेन राउरकेला से दोपहर 2.10 बजे रवाना होगी और 3.23 बजे झारसुगुड़ा, 4.03 बजे संबलपुर शहर, 6.14 बजे अनुगूल , 6:54 बजे ढेंकानाल, 7:42 बजे कटक, 8:15 बजे भुवनेश्वर, 8:37 बजे खोर्दा रोड और 9:40 बजे पुरी पहुंचेगी.

शनिवार को छोड़ सप्ताह में छह दिन चलेगी ट्रेन

12 सितंबर को पुरी से तालचर तक ट्रेन का पहला ट्रायल रन किया गया था. यह पुरी से सुबह 9.30 बजे शुरू हुई थी और दोपहर 12.45 बजे तालचर पहुंची थी. ट्रेन दोपहर 1.05 बजे तालचर रोड से रवाना हुई और शाम 5.20 बजे पुरी रेलवे स्टेशन पर पहुंची थी. ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी. शनिवार को छोड़कर बाकी सभी दिन चलेगी.

Also Read: Indian Railways: झारखंड में आज कई ट्रेन रद्द, कुछ डायवर्ट, नई ट्रेनों का परिचालन भी शुरू, देखें लिस्ट

Next Article

Exit mobile version