Purnea: पूर्णिया विश्वविद्यालय के स्नातक पार्ट थ्री के खराब रिजल्ट को लेकर छात्रों का रुख बुधवार को उग्र हो गया. आक्रोशित छात्रों ने विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग से लेकर वाइस चांसलर के दफ्तर तक जमकर हंगामा किया. इस दौरान विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों और कर्मचारियों के साथ छात्रों की नोकझोंक भी हुई. मालूम हो कि पिछले सप्ताह की स्नातक पार्ट थ्री का रिजल्ट प्रकाशित किया गया है.
जानकारी के मुताबिक, पूर्णिया विश्वविद्यालय ने स्नातक तृतीय खंड की परीक्षा का परिणाम पिछले सप्ताह जारी किया है. परीक्षा परिणाम को लेकर छात्रों ने औसत अंक दिये जाने का आरोप लगाया है. छात्रों का आक्रोश बुधवार को फूट पड़ा. परीक्षा परिणाम से नाराज छात्र बुधवार को पूर्णिया विश्वविद्यालय पहुंचे और जमकर बवाल काटा.
Also Read: Jamui: प्रेम विवाह के बाद अपाची बाइक की मांग को लेकर गर्भवती बहू की गला दबाकर हत्या, पति गिरफ्तारछात्रों के हंगामे के बीच विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों और कर्मचारियों के साथ जमकर नोकझोंक भी हुई. इसी गहमागहमी के बीच छात्रों ने विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों और कर्मचारियों को परिसर से बाहर निकल जाने पर मजबूर कर दिया. छात्रों का आरोप है कि अधिकतर छात्रों को परीक्षा में औसत अंक दिये गये हैं. इसीलिए गिनती के छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं.
Also Read: BRABU: स्नातक पार्ट-2 की परीक्षा में दो हजार से ज्यादा छात्र फेल, अब स्नातक में दोबारा लेना होगा एडमिशनछात्रों का ये भी आरोप है कि कई छात्रों को अनुपस्थित दिखा कर फेल कर दिया गया है. इस कारण वे बीएड प्रवेश परीक्षा का फॉर्म भरने के योग्य भी नहीं हैं. मालूम हो कि बीएड प्रवेश परीक्षा की तिथि घोषित किये जाने तक विश्वविद्यालय ने परीक्षा परिणाम घोषित नहीं किया था. इसकारण छात्रों ने प्रदर्शन भी किया था. इसके बाद स्नातक पार्ट थ्री का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया.
Also Read: Purnea: मैक्स-7 अस्पताल के काडियोलॉजिस्ट डॉ सोमनाथ की रहस्यमय स्थिति में मौत, आठ माह पहले हुई थी शादीइस संबंध में परीक्षा नियंत्रक डॉ एके पांडे ने भी स्वीकार किया है कि स्नातक पार्ट थ्री में मूल्यांकन केंद्र के स्तर पर लापरवाही से इनकार नहीं किया जा सकता है. मालूम हो कि पूर्णिया विश्वविद्यालय ने पहले बीकॉम का परीक्षा परिणाम घोषित किया था. इसके बाद विज्ञान संकाय का परीक्षाफल जारी किया गया था.