Loading election data...

Purnea: रिटायर्ड फौजी के घर ताबड़तोड़ फायरिंग करनेवाला फरार मोस्ट वांटेड अपराधी गिरफ्तार

Purnea: जिले के मरंगा थाना अंतर्गत शक्तिनगर में रिटायर्ड फौजी के घर ताबड़तोड़ गोली चलानेवाले दो वांछित अपराधियों को अररिया जिले के फारबिसगंज से गिरफ्तार कर लिया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2022 12:09 PM

Purnea: जिले के मरंगा थाना अंतर्गत शक्तिनगर में रिटायर्ड फौजी के घर ताबड़तोड़ गोली चलानेवाले दो वांछित अपराधियों को अररिया जिले के फारबिसगंज से गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार अभियुक्तों में मोस्ट वांटेड गगन चौधरी साकिन शांति नगर हाता ततमा टोली और बृजेश कुमार सिंह साकिन बसंत बिहार दोनों थाना मरंगा के रहनेवाले हैं.

Also Read: Wedding news: हुजूर, बीवी मायके भाग जाती है, इसलिए दूसरा विवाह किया, अब साथ ही रहेगी पहली पत्नी
कुख्यात गगन चौधरी के साथ बृजेश सिंह गिरफ्तार

पुलिस ने अभियुक्तों के पास से एक 7.65 एमएम का पिस्टल और चार जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. बीते चार अप्रैल को दिन में शक्ति नगर वार्ड नंबर 24 स्थित गणेश कुमार (भूतपूर्व सैनिक) साकिन शिव शक्ति नगर के घर पर कुख्यात अपराधी गगन चौधरी और बृजेश सिंह द्वारा गोली चला कर उस पर जानलेवा हमला किया गया था.

Also Read: Ukraine-Russia War: भारत लौटे बिहार के एमबीबीएस छात्रों का भविष्य अधर में, आज डीएम को सौंपेंगे ज्ञापन
होली के समय गाने की धुन पर लहराया था हथियार

होली के समय गाने के धुन पर गगन चौधरी और उसके सहयोगियों द्वारा हथियार लहराया गया था. वादी के फर्द बयान के आधार पर मरंगा थाना कांड संख्या -333/22 के तहत धारा-307 भादवि और 27 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया था. घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी दयाशंकर के द्वारा कांड के सफल उद्भेदन और अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए सदर एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार सरोज के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया.

Also Read: Kids: बच्चा होने के लिए झाड़-फूंक के नाम पर नशीला ‘प्रसाद’ देकर करता था दुष्कर्म, आरोपी बाबा गिरफ्तार
एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित टीम ने फारबिसगंज से किया गिरफ्तार

एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित टीम में मिथलेश कुमार थानाध्यक्ष मरंगा, पुअनि पंकज आनंद प्रभारी तकनीकी शाखा, सिपाही इंद्रजीत कुमार, रोहित कुमार, संजय कुमार पूरी, पंकज कुमार, संजय बैठा, हवलदार कृष्ण देव प्रसाद आदि शामिल थे. इस टीम द्वारा मानवीय और तकनीकी अनुसंधान के आधार पर घटना में संलिप्त गगन चौधरी और बृजेश कुमार सिंह को फारबिसगंज थाना अंतर्गत रमई गांव से गिरफ्तार किया गया.

Also Read: Ideal: विवाह के दिन सुबह हुआ दुल्हन के पिता का निधन, पहले उठी बेटी की डोली, फिर निकली पिता की अर्थी
देसी पिस्टल के साथ चार जिंदा गोली बरामद

गिरफ्तार अपराधियों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में अपना दोष स्वीकार किया है. इनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक देसी पिस्टल एवं चार जिंदा गोली बरामद किया गया. उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अपराधी बृजेश कुमार सिंह द्वारा बहुचर्चित बाल गृह हत्याकांड पूर्णिया के घटना को भी अंजाम दिया गया था. विधि सम्मत कार्रवाई पूर्ण करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

गगन चौधरी का अपराधिक इतिहास

  1. के हाट (सहायक ) थाना कांड संख्या -193/10 दिनांक-3.6.10 धारा-147/148/149/323/504/307 भादवि

  2. के हाट (मरंगा) थाना कांड संख्या -55/19 दिनांक-24.01.19 धारा-147/148/149/323/504/307 भादवि एवं 27 आर्म्स एक्ट

  3. के हाट (सहायक ) थाना कांड संख्या -778/18 दिनांक-3.6.10 धारा-341/323/379/504/506/34 भादवि

  4. के हाट (मरंगा) थाना कांड संख्या -317/22 दिनांक-29.03.22 धारा-290/386/34भादवि

  5. के हाट (मरंगा) थाना कांड संख्या -333/22 दिनांक-4.4.22 धारा-307 भादवि एवं 27 आर्म्स एक्ट

  6. के हाट थाना कांड संख्या -686/15 दिनांक-11.11.15 धारा-341/323/504/506/509/448/354/365/511/34 भादवि

बृजेश कुमार सिंह का आपराधिक इतिहास

  1. के हाट (मरंगा) थाना कांड संख्या -772/21 दिनांक-26.08.21 धारा-341/323/386/307/379/504/506/34 भा द वि

  2. के हाट (मरंगा) थाना कांड संख्या -259/18 दिनांक-25.4.18 धारा-25(1-b)a/26/35 आर्म्स एक्ट

  3. के हाट (मरंगा) थाना कांड संख्या -333/22 दिनांक-4.4.22 धारा-307 भादवि एवं 27 आर्म्स एक्ट

  4. के हाट थाना कांड संख्या -658/18 दिनांक-19.09.18 धारा-302/224/34 भादवि एवं 27 आर्म्स एक्ट

Next Article

Exit mobile version