15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bengal Election Results 2021 |Purulia|: पुरुलिया जिले की पांच सीटों पर बीजेपी ने मारी बाजी, चार पर टीएमसी का कब्जा

‍Bengal Election Results 2021 |Purulia| बंगाल चुनाव के आठ चरणों की वोटिंग के बाद रिजल्ट आ गया है. पुरुलिया जिले की 9 सीटों का रिजल्ट आ गया है. नौ सीटों में पांच सीटों पर बीजेपी ने कब्जा किया है. जबकि चार सीटों पर टीएमसी को जीत हासिल हुई है,. पुरुलिया जिले सीटों पर 27 मार्च, पहले चरण में ही वोटिंग हुई. 2016 में पुरुलिया में कुल 80 प्रतिशत वोट पड़े थे.

बंगाल चुनाव के आठ चरणों की वोटिंग के बाद रिजल्ट आ गया है. पुरुलिया जिले की 9 सीटों का रिजल्ट आ गया है. नौ सीटों में पांच सीटों पर बीजेपी ने कब्जा किया है. जबकि चार सीटों पर टीएमसी को जीत हासिल हुई है, पुरुलिया जिले सीटों पर 27 मार्च, पहले चरण में ही वोटिंग हुई. 2016 में पुरुलिया में कुल 80 प्रतिशत वोट पड़े थे.

पुरुलिया जिला

पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग 27 मार्च को थी. पहले फेज में 5 जिलों की 30 सीटों पर वोटिंग हुई थी. इसमें पुरुलिया जिले की सभी 9 सीट शामिल थी. 2016 विधानसभा चुनाव में पुरुलिया जिला में 12 सीटों में से 7 सीटों पर तृणमूल और 2 सीटों पर इंडियन नेशनल कांग्रेस ने कब्ज़ा किया था. पुरुलिया जिले के अंतर्गत 9 विधानसभा सीटें(239) बलरामपुर, (243)मानबाजार, (246)रघुनाथपुर, (238)बंदवान, (241)जोयपुर, (242)पुरुलिया, (244)काशीपुर, (245)पाड़ा है. पुरुलिया जिले की ये 9 सीटें बलरामपुर ,मानबाजार , भागमुंडी , जोयपुर , पुरुलिया काशीपुर और पाड़ा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती हैं.

पुरुलिया जिला में नौ सीट और कैंडिडेट्स

बंदवान:- राजीव लोचन सोरेन (TMC), सुशांत बेसरा (माकपा), पारसी मुर्मू (BJP)

बलरामपुर:- शांति राम महतो (TMC), उत्तम बनर्जी (कांग्रेस), बनेश्वर महतो (BJP)

बाघमुंडी:- सुशांत महतो (TMC), नेपाल महतो (कांग्रेस), आशुतोष महतो (आजसू)

जोयपुर:- दिव्यज्योति सिंह देव (स्वतंत्र), धीरेन महतो (फॉरवर्ड ब्लॉक), नरहरि महतो (BJP)

पुरुलिया:- सुजय बनर्जी (TMC), पार्थ प्रतीम बनर्जी (कांग्रेस), सुदीप मुखर्जी (BJP)

मानबाजार:- संध्या रानी टुडु (TMC), यामिनी मंडल (माकपा), गौरी सिंह सरदार (BJP)

काशीपुर:- स्वप्न कुमार बेलथरिया (TMC), कमलकांत हांसदा (BJP), मल्लिका महता (माकपा)

पाड़ा:- उमापद बाउरी (TMC), स्वपन बाउरी (माकपा), नादिया चांद बाउरी (BJP)

रघुनाथपुर:- हजारी बाउरी (TMC), विवेकानंद बाउरी (BJP), गणेश बाउरी (माकपा)

2016 में जीत दर्ज करने वाले कैंडिडेट्स

बलरामपुर:- शांतिराम महतो, (TMC)

मानबाजार (ST):- संध्या रानी टुडू (TMC)

बाघमुंडी:- नेपाल महता (कांग्रेस)

रघुनाथपुर (SC):- पूर्ण चंद्र बाउरी (TMC)

बांदवान (ST):- राजीव लोचन सोरेन (TMC)

जोयपुर:- शक्तिपद महतो (TMC)

पुरुलिया:- सुदीप कुमार मुखर्जी (कांग्रेस)

काशीपुर:- स्वपन कुमार बेलथरिया (TMC)

पाड़ा (SC):- उमापद बाउरी (TMC)

2016 का क्या था रिजल्ट?

पुरुलिया विधानसभा सीट पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में आती है. 2016 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी. 2016 में पुरुलिया में कुल 80 प्रतिशत वोट पड़े थे. 2016 में कांग्रेस से सुदीप कुमार मुखर्जी ने ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस के दिब्यज्योति प्रसाद सिंह देव को 4911 वोटों के मार्जिन से हराया था. पुरुलिया संसदीय क्षेत्र से सांसद ज्योतिर्मय महतो है जो की भारतीय जनता पार्टी से हैं. उन्होंने ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेसके डॉ मृगांक महतो को 204732 से हराया था.

Posted By: Aditi Singh

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें