23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्वांचल को अगले 2 दिनों तक नहीं मिलेगी गर्मी से राहत, 14 जून से गरज चमक के साथ बारिश की आस

गोरखपुर सहित पूर्वांचल में लोग इस समय गर्मी से बेहाल है. बहुत जरूरी काम होने पर ही लोग दोपहर में घरों से निकल रहे हैं. आग उगलती इस गर्मी से अगले दो दिनों तक लोगों को राहत नहीं मिलने वाली है. अगली दो दिनों तक उन्हें गर्मी झेलने के लिए तैयार रहना होगा.

Gorakhpur : गोरखपुर सहित पूर्वांचल में इस समय गर्मी अपना कहर बरपा रही है. लोग इस समय गर्मी से बेहाल है. बहुत जरूरी काम होने पर ही लोग दोपहर में घरों से निकल रहे हैं. लोग गर्मी से बचने के लिए कूलर, पंखा, एसी का सहारा ले रहे है. जो लोग दोपहर में घरों से बाहर निकलना चाहते हैं वे छाते और गमछे का सहारा ले रहे हैं. लेकिन आग उगलती इस गर्मी से अगले दो दिनों तक लोगों को राहत नहीं मिलने वाली है. अगली दो दिनों तक उन्हें गर्मी झेलने के लिए तैयार रहना होगा.

मौसम विभाग ने वर्षा का पूर्वानुमान बढ़ा दिया है. विभाग ने सोमवार को वर्षा का पूर्वानुमान जताया था लेकिन बदलती वायुमंडलीय परिस्थितियों की वजह से मौसम विभाग 14 जून से आंधी के साथ गरज चमक के बीच वर्षा का पूर्वानुमान जता रहा है. मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक गोरखपुर और आसपास के जिलों में हिट वेव की स्थिति रहेगी. यानी अधिकतम तापमान औसत से 1.5 डिग्री सेल्सियस अधिक रहेगा.

लगातार गोरखपुर का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा. सोमवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा. वही रविवार को भी अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ जो औसत से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान में भी के दिन के मुकाबले बढ़ोतरी दर्ज की गई है. न्यूनतम तापमान 29.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो औसत तापमान 7 डिग्री सेल्सियस अधिक है. लोगों को दिन के साथ साथ रात में भी गर्मी का दंश झेलना पड़ रहा है.

रिपोर्ट– कुमार प्रदीप, गोरखपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें