Pushkar Fair 2023: राजस्थान में सर्दियों के मौसम में शीतकालीन त्योहारों का आयोजन हर साल होता है. अभी इस राज्य में सबसे बड़ा पुष्कर मेला लगा हुआ है. जी हां पुष्कर मेला यहां 18 नवंबर से शुरू हो चुका है और 27 नवंबर तक चलेगा. आइए जानते हैं इस बार मेले की खासियत के बारे में विस्तार से.
पुष्कर मेला की खासियत
दरअसल पुष्कर मेला राजस्थानी संस्कृति और त्योहारों का अद्भुत संगम माना जाता है. यहां पर पुष्कर मेला 18 नवंबर से ही शुरू हो गया है और खत्म 27 नवंबर 2023 को हो जाएगा. इस मेला की खासियत यह है कि यहां आप स्थानीय लोक नृत्य, संगीत और खेलों का आनंद ले सकते हैं.
इतना ही नहीं यहां पर आपको खेल जैसे कि सितौलिया, लंगड़ी टांग, गिल्ली-डंडा और कबड्डी का मुकाबले देखने का मौका मिलता है. अगर आपको शॉपिंग करनी हैं तो स्थानीय कलाकृतियों से लेकर रंगीन वस्त्र, गहने, आभूषण और राजस्थानी डिजाइन के घरेलू सामान आसानी से मिल जाएगा.
पुष्कर मेला में प्रतियोगिता
गौरतलब है कि इस साल पुष्कर मेला में 22 नवंबर को लगान स्टाइल क्रिकेट मैच और मूंछ प्रतियोगिता होगा. जहां एक ओर यहां मूंछ प्रतियोगिता अद्वितीय होती है, लोग अपनी मूंछों के स्टाइल और लंबाई को इस मेला में दिखाते हैं.
इसके अलावा यहां पर पगड़ी बांधने का कॉम्पिटिशन और घोड़ों का डांस भी होगा. 23 नवंबर को ऊंट सजाने और उनकी डांस प्रतियोगिता होगा. अगर आपको हॉट एयर बैलून का लुफ्त उठा है तो यहां आ सकते हैं.
Also Read: IRCTC लेकर आया है केरल घूमने का शानदार मौका, जानें किराया
पुष्कर मेले का महत्व
मान्यता है कि कार्तिक माह की एकादशी से पूर्णिमा तक 5 दिनों तक भगवान ब्रह्मा ने पुष्कर में यज्ञ किया था. इस दौरान 33 करोड़ देवी-देवता भी पृथ्वी पर मौजूद रहे. इसी वजह से पुष्कर में कार्तिक माह की एकादशी से पूर्णिमा तक का विशेष महत्व है.
कैसे पहुंचे पुष्कर मेला
-
ट्रेन से: अजमेर रेलवे स्टेशन से पुष्कर मेला केवल 30-40 किलोमीटर की दूरी पर है. आप अजमेर तक ट्रेन से पहुंच सकते हैं और फिर बस, टैक्सी, रिक्शा आदि ले मेला तक पहुंच सकते हैं.
-
फ्लाइट से: आप फ्लाइट से जयपुर हवाई अड्डे पहले पहुंचे. यहां से अजमेर तक बस, टैक्सी या प्राइवेट वाहन बुक कर पहुंच सकते हैं.
-
सड़क मार्ग: अगर आप बस से यात्रा करते हैं, तो दिल्ली, जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, जैसलमेर, बीकानेर और अन्य बड़े शहरों से अजमेर तक बस बुक कर सकते हैं. और फिर पुष्कर मेला तक जा सकते हैं.
Also Read: बिना वीजा जा रहे हैं थाईलैंड घूमने तो इन जगहों पर विजिट करना न भूलें