Loading election data...

Fahadh Faasil: 41 साल की उम्र में इस बीमारी से जूझ रहे Pushpa के विलेन भंवर सिंह, बोले- ‘बचपन में पता चलता…’

पुष्पा 2 स्टार फहाद फाज‍िल ने खुलासा किया कि वो एडीएचडी यानी अटेंशन डेफिसिट हाइपरएक्टिविटी डिसऑर्डर से पीड़‍ित है. मलयालम एक्टर इन दिनों अपनी फिल्म 'आवेशम' को लेकर तारीफ बटोर रहे हैं.

By Divya Keshri | May 28, 2024 9:46 AM
an image

मलयालम फिल्मों के एक्टर फहाद फासिल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पुष्‍पा 2′ को लेकर सुर्खियों में है. फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. अल्लू अर्जुन के साथ मूवी में फहाद को देखने के लिए फैंस उत्साहित है. पुष्‍पा 2’ में फहाद ने विलेन का रोल प्ले किया है. वो भंवर सिंह के किरदार में छा गए है. अब उन्होंने एक बड़ा खुलासा किया है, जिसे उनके फैंस नहीं जानते होंगे.


फहाद फासिल इस गंभीर बीमारी से है पीड़ित
फहाद फासिल की फिल्म ‘आवेशम’ दर्शकों को पसंद आ रही है और वो इन दिनों मूवी के सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं. इस बीच मूवी से जुड़े एक इवेंट में फहाद ने बताया कि वो 41 साल की उम्र में अटेंशन डेफिसिट हाइपरएक्टिविटी डिसऑर्डर से पीड़ित हैं. दरसअल, संडे को एक्टर एक स्कूल के इवेंट में गए थे, जहां उन्होंने इस बात का खुलासा किया. वहां उन्होंने पूछा कि क्या एडीएचडी का इलाज आसान है. इसपर डॉक्टर ने बताया कि अगर बचपन में पता चल जाए तो इसका इलाज आसानी से हो सकता है.

Pushpa 2 Teaser: होश उड़ा देगा ‘पुष्पा’ का ये खतरनाक अंदाज, साड़ी- माथे पर टीका लगाए दिखे अल्लू अर्जुन, टीजर हुआ रिलीज

Pushpa 2: आंखों में काजल, माथे पर सिन्दूर लगाए दिखी श्रीवल्ली, रश्मिका मंदाना के बर्थडे पर फैंस को मिला तोहफा


फहाद फासिल ने डॉक्टर से पूछा ये सवाल
फहाद फासिल ने डॉक्टर से पूछा कि क्या 41 साल की उम्र में इसका पता चलने पर इलाज हो सकता है. उसी समय क्लिनिकली मुझे एडीएचडी का पता चला.’ वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो फहाद एकबार फिर से अपना जादू चलाने के लिए ‘पुष्पा 2’ दिखे थे. मूवी में वो एक पुलिस ऑफिसर भंवर सिंह का किरदार निभा रहे हैं. मूवी से अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना का लुक सामने आ गया है. पुष्पा 2 द रूल का पहला गाना पुष्पा पुष्पा रिलीज होते ही चार्टबस्टर बन गया. यह गाना सभी भाषाओं में लोगों को पसंद आ रहा है. इसका दूसरा सॉन्ग सूसेकी 29 मई को रिलीज किया जाएगा. इसे श्रेया घोषाल ने छह भाषाओं में गाया है.

Exit mobile version