Loading election data...

Jharkhand News : पूर्वी सिंहभूम के पुतड़ू टोल प्लाजा का विरोध हुआ तेज, MLA रामदास सोरेन ने की ये मांग

Jharkhand News : झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के गालूडीह स्थित पुतड़ू टोल प्लाजा बंद करने की मांग तूल पकड़ने लगी है. पिछले दिनों विधायक रामदास सोरेन ने टोल प्लाजा के पास महाधरना देकर विरोध जताया था. इसके बाद भी एनएचएआइ ने टोल प्लाजा शुरू करने को लेकर टेंडर निकाल दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2022 6:22 PM

Jharkhand News : झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के गालूडीह स्थित पुतड़ू टोल प्लाजा बंद करने की मांग तूल पकड़ने लगी है. पिछले दिनों विधायक रामदास सोरेन ने टोल प्लाजा के पास महाधरना देकर विरोध जताया था. इसके बाद भी एनएचएआइ ने टोल प्लाजा शुरू करने को लेकर टेंडर निकाल दिया है. विधायक रामदास सोरेन ने कहा टोल प्लाजा का विरोध जारी रहेगा. अब कानूनी रूप से लड़ाई लड़ी जायेगी. दूसरी ओर, पुतड़ू टोल प्लाजा के लिए 37 रैयतों से 21 एकड़ जमीन अधिग्रहित की गयी है. इनमें सिर्फ सात-आठ को छोड़कर किसी ने मुआवजा नहीं लिया है.

कानूनी रूप से लड़ी जायेगी लड़ाई

झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के गालूडीह स्थित पुतड़ू टोल प्लाजा को बंद करने की मांग तेज हो गयी है. विधायक रामदास ने कहा कि केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी स्वयं सदन में कह चुके हैं कि 60 किमी पर एक टोल होगा. कोकपाड़ा से पुतड़ू की दूरी 35 किमी के आस पास है. ऐसे में एक टोल प्लाजा को बंद होना चाहिए. विधायक ने कहा टोल प्लाजा का विरोध जारी रहेगा. अब कानूनी रूप से लड़ाई लड़ी जायेगी.

Also Read: झारखंड में सुखाड़ की आशंका के बीच लगातार बारिश से बहरागोड़ा में 68 फीसदी धनरोपनी, खेतों में हरियाली

पुतड़ू टोल प्लाजा बंद करने की मांग

दूसरी ओर पुतड़ू टोल प्लाजा के लिए 37 रैयतों से 21 एकड़ जमीन अधिग्रहित की गयी है. इनमें सिर्फ सात-आठ को छोड़कर किसी ने मुआवजा नहीं लिया है. इसके बाद भी एनएचएआइ ने टोल प्लाजा शुरू करने को लेकर टेंडर निकाल दिया है. आपको बता दें कि गालूडीह स्थित पुतड़ू टोल प्लाजा बंद करने की मांग तूल पकड़ने लगी है. पिछले दिनों विधायक रामदास सोरेन ने टोल प्लाजा के पास महाधरना देकर विरोध जताया था.

Also Read: Office Of Profit Case क्या है, जिस पर ECI ने हेमंत सोरेन की विधानसभा सदस्यता पर राज्यपाल को भेजी रिपोर्ट

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version