15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रैयतों व JMM के विरोध के बीच झारखंड का Putru Toll Plaza हुआ शुरू, मासिक पास से इन्हें मिलेगी राहत

पूर्वी सिंहभूम जिले में रैयतों के साथ झामुमो नेता पुतड़ू गांव से जुलूस निकालकर पुतड़ू टोल प्लाजा पहुंचे और विरोध प्रदर्शन करते हुए धरना पर बैठ गए. करीब 3 घंटे तक धरना प्रदर्शन के बाद प्रतिनिधिमंडल ने कार्यपालक दंडाधिकारी जयप्रकाश करमाली को एक ज्ञापन सौंपा.

Jharkhand News: झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के गालूडीह थाना क्षेत्र के पुतड़ू टोल प्लाजा (Putru Toll Plaza) मंगलवार को रैयतों और झामुमो नेताओं के विरोध के बीच शुरू हो गया. सुबह 8 बजे एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर एसए कपूर ने टोल प्लाजा का उद्घाटन किया. इसके साथ ही इस टोल प्लाजा से वाहनों का टोल टैक्स कटना शुरू हो गया. 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले प्राइवेट वाहनों को रियायत दी जाएगी. 315 रुपये के मासिक पास से वे आना-जाना कर सकेंगे.

स्थानीय को दी जायेगी रियायत

एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर एसए कपूर ने बताया कि टोल प्लाजा का टेंडर एजेंसी मेंसस वेस्टवेल आयरन एंड स्टील प्राइवेट लिमिटेड को मिला है. एजेंसी प्रतिदिन केंद्र सरकार को 9. 63 लाख रुपये देगी. 3 महीने का टेंडर मिला है. इसके बाद दोबारा फिर टेंडर होगा. एजेंसी के मालिक मेजर बर्गिस भी मौके पर उपस्थित थे. श्री कपूर ने बताया कि 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले प्राइवेट वाहनों को रियायत दी जाएगी. 315 रुपये का एक मासिक पास बनेगा, जिससे आना-जाना कर सकते हैं.

Also Read: झारखंड का पुतरु टोल प्लाजा 22 नवंबर से होगा शुरू, ये है चार्ज, रैयतों के विरोध को लेकर पुलिस अलर्ट

रैयतों व झामुमो का धरना

इधर, रैयतों के साथ झामुमो नेता पुतड़ू गांव से जुलूस निकालकर पुतड़ू टोल प्लाजा पहुंचे और विरोध प्रदर्शन करते हुए धरना पर बैठ गए. करीब 3 घंटे तक धरना प्रदर्शन के बाद प्रतिनिधिमंडल ने कार्यपालक दंडाधिकारी जयप्रकाश करमाली को एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कहा गया है कि रैयतों की समस्या का हल कर और विधायक के आने के बाद वार्ता कर टोल प्लाजा शुरू किया जाए. धरना प्रदर्शन में काफी संख्या में रैयत और झामुमो के नेता शामिल थे.

Also Read: Jharkhand Vidhansabha Sthapna Diwas: सम्मान में मिली राशि का क्या करेंगे उत्कृष्ट विधायक विनोद कुमार सिंह

रिपोर्ट : परवेज, गालूडीह, पूर्वी सिंहभूम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें