Malaysia Open: पीवी सिंधु और एचएस प्रणय मलेशिया ओपन के क्वार्टर फाइनल में, साइना नेहवाल बाहर
पीवी सिंधु ने पिछड़ने के बाद शानदार वापसी की. दुनिया की सातवें नंबर की खिलाड़ी सिंधु ने थाईलैंड की अपनी प्रतिद्वंद्वी को दूसरे दौर के 57 मिनट चले मुकाबले में 19-21 21-9 21-14 से हराया. सातवीं वरीय भारतीय खिलाड़ी अगले दौर में चिर प्रतिद्वंद्वी चीनी ताइपे की ताइ जू यिंग से भिड़ेंगी.
दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु (PV Sindhu) का मलेशिया ओपन में शानदार प्रदर्शन जारी है. पीवी सिंधु ने बृहस्पतिवार को थाईलैंड की फिटायापोर्न चेईवान को हराकर महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में जगह बना लिया है.
पीवी सिंधु की अगले दौर में चीनी ताइपे से होगी भिड़ंत
पीवी सिंधु ने पिछड़ने के बाद शानदार वापसी की. दुनिया की सातवें नंबर की खिलाड़ी सिंधु ने थाईलैंड की अपनी प्रतिद्वंद्वी को दूसरे दौर के 57 मिनट चले मुकाबले में 19-21 21-9 21-14 से हराया. सातवीं वरीय भारतीय खिलाड़ी अगले दौर में चिर प्रतिद्वंद्वी चीनी ताइपे की ताइ जू यिंग से भिड़ेंगी.
Also Read: PV Sindhu के साथ बैडमिंटन खेलती दिखीं दीपिका पादुकोण, फैन्स बोले- बायोपिक बनने वाली है
एचएस प्रणय ने चीनी ताइपे को 21-15 21-7 से हराया
दुनिया के 21वें नंबर के खिलाड़ी एचएस प्रणय भी पुरुष एकल के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में सफल रहे. उन्होंने चौथे वरीय चीनी ताइपे के चाउ टिएन चेन को 21-15 21-7 से हराया. थॉमस कप में भारत की एतिहासिक खिताबी जीत के नायकों में शामिल गैरवरीय प्रणय अगले दौर में इंडोनेशिया के सातवें वरीय जोनाथन क्रिस्टी से भिड़ेंगे.
मलेशिया ओपन से साइना नेहवाल बाहर
भारत की स्टार खिलाड़ी साइना नेहवाल को मलेशिया ओपन में करारी हार का सामना करना पड़ा. लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना को दुनिया की 33वें नंबर की खिलाड़ी अमेरिका की आइरिस वैंग के खिलाफ सीधे गेम में 37 मिनट में 11-21 17-21 से हार मिली. हार के साथ साइना नेहवाल मलेशिया ओपन से बाहर हो गयीं.
बी सुमित रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की मिश्रित जोड़ी भी हारकर बाहर
बी सुमित रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की मिश्रित युगल जोड़ी को भी रोबिन टेबलिंग और सेलेना पीक की नीदरलैंड की दुनिया की 21वें नंबर की जोड़ी के खिलाफ 52 मिनट चले कड़े मुकाबले में 15-21 21-19 17-21 से हार का सामना करना पड़ा.