Singapore Open में पीवी सिंधु और एचएस प्रणय का शानदार प्रदर्शन, क्वार्टर फाइनल का टिकट कटाया

भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु का अगले दौर में चीन की खिलाड़ी हान यि से होगा. यह मुकाबला काफी शानदार होने वाला है. पीवी सिंधु ने महिला एकल के पहले दौर में दुनिया की 36वें नंबर की खिलाड़ी बेल्जियम की लियाने टैन को 21-15 21-11 से हराया था और दूसरे दौर में प्रवेश किया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2022 12:22 PM

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु (PV Sindhu) और फॉर्म में चल रहे एच एस प्रणय (HS Prannoy) का सिंगापुर ओपन (Singapore Open ) सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन जारी है. दोनों ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना लिया है.

पीवी सिंधु ने वियतनाम की हुइ लिन एंगुयेन को हराया

तीसरी वरीयता प्राप्त पीवी सिंधु ने दुनिया की 59वें नंबर की खिलाड़ी वियतनाम की हुइ लिन एंगुयेन को 19-21, 21-19, 21-18 से हराया.

Also Read: Asia Championships: पीवी सिंधु से बैडमिंटन एशिया तकनीकी समिति ने मांगी माफी, जानें क्या है मामला

पीवी सिंधु को अगले दौर में चीन की हान यि से मुकाबला

भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु का अगले दौर में चीन की खिलाड़ी हान यि से होगा. यह मुकाबला काफी शानदार होने वाला है. पीवी सिंधु ने महिला एकल के पहले दौर में दुनिया की 36वें नंबर की खिलाड़ी बेल्जियम की लियाने टैन को 21-15 21-11 से हराया था और दूसरे दौर में प्रवेश किया था.

Also Read: पीवी सिंधु को आया गुस्सा और अंपायर से भिड़‍ गयी, फाइनल से चूकी स्टार शटलर की आंखों में आया आंसू

एचएस प्रणय ने चीनी ताइपै को तीन सप्ताह में दूसरी बार हराया

दुनिया के 19वें नंबर के खिलाड़ी प्रणय ने दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़ी चीनी ताइपै के चोउ तियेन चेन के खिलाफ तीन सप्ताह में दूसरी जीत दर्ज की. उन्होंने एक घंटे और नौ मिनट तक चला मुकाबला 14-21, 22-20, 21-18 से जीता. अब उनका सामना जापान के कोडाइ नाराओका से होगा.

Also Read: Thailand Open: ‘चीन की दीवार’ नहीं तोड़ पायीं पीवी सिंधु, सेमीफाइनल में चेन से हारकर थाईलैंड ओपन से बाहर

मिथुन मंजूनाथ एन एंगुयेन से हारकर बाहर

किदाम्बी श्रीकांत को हराने वाले मिथुन मंजूनाथ आयरलैंड के एन एंगुयेन से 10-21, 21-18, 16-21 से हारकर बाहर हो गए. वहीं थाईलैंड की बुसानन ओंगबांरूंगफन को हराने वाली अष्मिता चालिहा को चीन की हान यि ने 21-9, 21-13 से हराया.

Next Article

Exit mobile version