Canada Open 2023: पीवी सिंधू और लक्ष्य सेन का शानदार प्रदर्शन जारी, सेमीफाइनल में बनाई जगह

Canada Open: राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन पीवी सिंधू और लक्ष्य सेन ने विपरीत अंदाज में जीत दर्ज करके कनाडा ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश किया. सिंधु ने जहां क्वार्टर फाइनल में फैंग जी पर आसान जीत दर्ज की तो वहीं सेन को जर्मन क्वालीफायर जूलियन कैराग्गी के खिलाफ कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

By Sanjeet Kumar | July 8, 2023 1:36 PM

Canada Open 2023: भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन कनाडा ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं. दो बार की ओलंपिक चैंपियन सिंधु ने महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में फैंग जी को 21-13, 21-7 से हराया. वहीं लक्ष्य सेन ने पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में जर्मन क्वालीफायर जूलियन कैराग्गी को 21-8, 17-21, 21-10 से हराया. सिंधू का मुकाबला अब दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी जापान की यामागुची से जबकि सेन का जापान के ही चौथी वरीयता प्राप्त केंटा निशिमोतो से होगा.

सिंधु ने दर्ज की एकतरफा जीत

पीवी सिंधु ने चीन की फैंग जी पर एकतरफा जीत दर्ज की. सिंधू ने फैंग जी के खिलाफ अच्छी शुरुआत की और 5-1 से बढ़त हासिल कर ली. इंटरवल तक भारतीय खिलाड़ी 11-6 से आगे थी. सिंधू ने कोर्ट को अच्छी तरह से कवर किया. फैंग जी ने इसके बाद वापसी की कोशिश की और स्कोर 12-16 कर दिया लेकिन सिंधू ने उन्हें आगे मौका नहीं दिया और पहला गेम आसानी से अपने नाम किया.उन्होंने फैंग को 21-13, 21-7 से हराया.

बता दें कि क्वार्टर फाइनल से पहले सिंधु को प्री-क्वार्टर फाइनल में वॉक-ओवर मिला था. वहीं अब सेमीफाइनल में सिंधु का सामना वर्ल्ड नंबर-1 जापान की अकाने यामागुची से होगा. पीवी सिंधू का जापान की शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी के खिलाफ रिकॉर्ड 14-10 है. इन दोनों के बीच पिछला मुकाबला पिछले साल सिंगापुर ओपन में खेला गया था जिसमें जापानी खिलाड़ी ने जीत दर्ज की थी.

लक्ष्य सेन को मिली कड़ी टक्कर

वहीं मेंस सिंगल्स में लक्ष्य सेन को जीतने के लिए मेहनत करनी पड़ी. उन्होंने जर्मनी के जूलियन करागी के खिलाफ पहला गेम 21-8 से जीता. दूसरे गेम में उन्हें 17-21 से हार का सामना करना पड़ गया. लक्ष्य ने तीसरे गेम में वापसी की और 21-10 से गेम जीतकर मैच भी जीत लिया. बता दें कि क्वार्टर फाइनल में उन्होंने ब्राजील के यगोर कोएल्हो को 21-15, 21-11 से हराया था. अब सेमीफाइनल में लक्ष्य का सामना जापान के केंता निशिमोटो से होगा. सेन का निशिमोतो के खिलाफ रिकॉर्ड 1-1 से बराबर है.

Also Read: World Cup 2023 Ticket: कैसे बुक होगा वर्ल्ड कप 2023 का टिकट, कहां देख पाएंगे लाइव, जानें सबकुछ

Next Article

Exit mobile version