Loading election data...

French Open: सेमीफाइनल में हारी पीवी सिंधु, टूर्नामेंट से बाहर

French Open badminton tournament हैदराबाद की 26 वर्षीय खिलाड़ी पहला गेम जीतने का फायदा नहीं उठा पायी और विश्व में 15वें नंबर की तकाहाशी से 21-18, 16-21, 12-21 से हार गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2021 11:28 PM

भारत की दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पी वी सिंधु शनिवार को महिला एकल सेमीफाइनल में जापान की सयाका तकाहाशी से तीन गेम तक चले संघर्षपूर्ण मैच में हारकर फ्रेंच ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट से बाहर हो गयी.

हैदराबाद की 26 वर्षीय खिलाड़ी पहला गेम जीतने का फायदा नहीं उठा पायी और विश्व में 15वें नंबर की तकाहाशी से 21-18, 16-21, 12-21 से हार गयी.

Also Read: पीवी सिंधु ने रेड सूट में शेयर की बेहद खूबसूरत तसवीर, इस खास पत्रिका के कवर पेज में बनायी जगह

सिंधु को इस तरह से 29 वर्षीय जापानी खिलाड़ी से आठ मुकाबलों में चौथी हार का सामना करना पड़ा. मौजूदा विश्व चैंपियन सिंधु पिछले सप्ताह ओडेन्से में डेनमार्क ओपन के क्वार्टर फाइनल में हार गयी थी. विश्व में सातवें नंबर की भारतीय खिलाड़ी ने सकारात्मक अंदाज में शुरुआत की.

Also Read: बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने बॉलीवुड के बाजीराव- मस्तानी संग किया डिनर, वायरल हुई तसवीरें

दोनों खिलाड़ी पहले गेम में एक समय 5-5 और फिर 9-9 से बराबरी पर थी. जापानी खिलाड़ी हालांकि ब्रेक के समय 11-10 से आगे थी. सिंधु ने ब्रेक के बाद वापसी की और 17-16 से आगे हो गयी.

सिंधु के पास इसके बाद चार गेम प्वाइंट थे जिसमें उन्होंने दो गंवाये लेकिन तीसरे पर पहला गेम अपने नाम करने में सफल रही. दूसरे गेम में भी सिंधु ने शुरू में अपनी लय बनाये रखी थी. वह एक समय 5-2 से आगे थे लेकिन तकाहाशी ने जल्द ही स्कोर 6-6 से बराबरी पर ला दिया.

सिंधु ने शानदार रक्षण दिखाया और कुछ करारे शॉट जमाकर 9-6 से बढ़त बनायी और ब्रेक तक खुद को आगे रखा, लेकिन ब्रेक के बाद सिंधु ने लगातार गलतियां की जिससे जापानी खिलाड़ी 13-12 से आगे हो गयी.

तकाहाशी ने जल्द ही 18-14 से बढ़त बनायी और फिर मैच को निर्णायक गेम तक खींच दिया. तीसरे गेम में भी दोनों खिलाड़ियों ने शुरू में एक दूसरे को कड़ी चुनौती दी, लेकिन खेल आगे बढ़ने के साथ तकाहाशी ने दबदबा बनाना शुरू कर दिया. वह ब्रेक तक 11-6 से आगे थी. उन्होंने यह बढ़त आखिर तक बनाये रखी और नौ मैच प्वाइंट हासिल किये. सिंधु इनमें से केवल एक का बचाव कर पायी.

Next Article

Exit mobile version