BWF Rankings, PV Sindhu: भारतीय स्टार शटलर पीवी सिंधु को विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) रैंकिंग में बड़ा नुकसान हुआ है. दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधु नंबर 2016 के बाद पहली बार BWF रैंकिंग में टॉप-10 से बाहर हो गईं हैं. वह चोट के कारण काफी समय से बैडमिंटन-कोर्ट से बाहर रही हैं. जिस कारण वह मंगलवार को जारी ताजा बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग में दो स्थान निचे खिसकर 11वें स्थान पर पहुंच गईं हैं.
पीवी सिंधु मंगलवार को जारी नवीनतम बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग में टॉप-10 से बाहर हो गईं. सिंधु पिछले सप्ताह स्विस ओपन में महिला एकल खिताब का बचाव करने में नाकाम रही थीं. सिंधु चोट के कारण लंबे समय तक बाहर रहीं. फिर वापसी के बाद वह लय हासिल करने में भी नाकाम रहीं. जिसके बाद हैदराबाद की सिंधु 60,448 अंकों के साथ बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग में दो पायदान नीचे 11वें स्थान पर खिसक गई हैं. पूर्व वर्ल्ड चैंपियन सिंधु की सर्वश्रेष्ठ करियर रैंकिंग 2 रही है. वह नवंबर 2016 से टॉप-10 में बनी हुई थीं. सिंधु पहली बार शीर्ष 10 में अगस्त 2013 में पहुंची थीं.
बता दें कि 27 वर्षीय पीवी सिंधु ने 2016 रियो ओलंपिक में रजत और टोक्यो 2020 ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था. वहीं, सिंधु बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेल 2022 में महिला एकल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने के बाद चोट को कारण इस सीजन में फॉर्म के लिए संघर्ष करती हुई नजर आईं. उन्होंने हाल ही में अपने दक्षिण कोरियाई कोच पार्क ताए-संग से नाता तोड़ने के बाद इस साल मलेशियाई ओपन और इंडियन ओपन में कोर्ट पर वापसी की थी. हालांकि, इन दोनों मुकाबलों में वह पहले दौर से ही बाहर हो गई थी.
Also Read: IPL 2023: MS Dhoni के संन्यास के कयास पर रोहित शर्मा ने दिया बड़ा बयान, कहा- वह अगले 2-3 साल खेलेंगे
वहीं, पुरुष सिंगल्स में एचएस प्रणय विश्व रैंकिंग में 8वें स्थान पर कायम हैं जबकि किदांबी श्रीकांत एक पायदान गिरकर 21वें स्थान पर आ गए हैं. युवा लक्ष्य सेन 25वें स्थान पर हैं. वहीं, स्विस ओपन चैंपियन सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने पुरुष डबल्स रैंकिंग में छठे स्थान पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. त्रिशा जॉली और गायत्री गोपीचंद की महिला जोड़ी 18वें स्थान पर अपना कब्जा बरकरार रखा है.