15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

India Open: पी वी सिंधु इंडिया ओपन के सेमीफाइनल में पहुंची, गुवाहाटी की चालिहा को सीधे सेटों में हराया

पी वी सिंधु ने गुवाहाटी की अश्मिता चालिहा को हराकर इंडिया ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश किया है. सिंधु का अगला मुकाबला अब छठी वरीयता प्राप्त थाईलैंड की सुपनिदा केटथोंग के साथ होगा. कोरोना संक्रमण के कारण कई खिलाड़ी ने टूर्नामेंट को बीच में ही छोड़ दिया है.

नयी दिल्ली : दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने शुक्रवार को यहां योनेक्स-सनराइज इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में साथी भारतीय अश्मिता चालिहा को सीधे सेट में हराकर महिला एकल सेमीफाइनल में प्रवेश किया. शीर्ष वरीय पूर्व विश्व चैंपियन सिंधु ने 21 वर्षीय अश्मिता चालिहा को 21-7 और 21-18 से हराने में 36 मिनट का समय लिया.

पीवी सिंधु का छठी वरीयता प्राप्त थाईलैंड की सुपनिदा केटथोंग के साथ सेमीफाइनल मुकाबला होगा. तीसरी वरीयता प्राप्त सिंगापुर के येओ जिया मिन के तेज बुखार के कारण टूर्नामेंट से हटने के बाद केटथोंग ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया. पीवी सिंधु पिछली बार 2019 में 83वीं योनेक्स-सनराइज सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में चालिहा को हराया था. गुवाहाटी की इस युवा खिलाड़ी ने एक उत्साहजनक प्रदर्शन किया था.

Also Read: India Open: पीवी सिंधु शानदार जीत दर्ज कर तीसरे राउंड में, इरा शर्मा को सीधे सेटों में हराया

शुक्रवार को चालिहा ने लय में आने में समय लिया और दूसरे गेम में अच्छी फाइट की, लेकिन सिंधु को मैच जीतने से नहीं रोक पाई. सिंधु ने शुरुआती गेम में शानदार प्रदर्शन करते हुए अंतराल तक 11-5 की बढ़त के साथ छलांग लगाई और फिर विपक्षी खिलाड़ी को 10 अंकों को पीछे छोड़ दिया. इसके बाद बढ़त लगातार बढ़ती गयी और अंत में सिंधु 21-7 से जीत गयीं.

चालिहा ने दूसरे गेम में खुद को बेहतर बताया क्योंकि उसने 9-9 की बराबरी की. इससे पहले सिंधु ने ब्रेक पर एक अंक का पतला फायदा उठाया. सिंधु ने 15-11 से बढ़त बनाई, लेकिन चालिहा ने फिर से 15-15 पर वापसी की. हालांकि अंत तक चले रोमांचक मुकाबले में सिंधु ने चाहिला को दूसरे गेम में भी 21-18 से हराकर जीत का दावा किया.

Also Read: कोरोना से लड़ने के लिए बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधू ने की 5 लाख रुपये देने की घोषणा की

दूसरे सेमीफाइनल में, आकर्षी कश्यप का सामना दूसरी वरीयता प्राप्त थाई बुसानन ओंगबामरुंगफान से होगा. जिन्होंने शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल में हमवतन मालविका बंसोद पर 21-12, 21-15 से जीत दर्ज की. बुसानन ने अंतिम आठ में अमेरिका की लॉरेन लैम को 21-12, 21-8 से शिकस्त दी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें