PVR Cinemas में लें Free में मूवी देखने का मजा, टिकट के साथ मुफ्त मिलेंगे Popcorn, बस करना होगा ये काम

COVID-19 वैक्सीन की दोनों खुराक लेने पर अब आपको एक मुफ्त टिकट मिलेगा और वह भी आपके पास के किसी भी पीवीआर थिएटर में. इसके अलावा आपको फ्री में पॉपकॉर्न खाने का भी मौका मिल रहा है

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2021 8:46 PM

कोरोना काल में मूवी थियेटर बंद होने से सिने प्रेमी बड़े पर्दे को काफी मिस कर रहे होंगे. अब धीरे धीरे सिनेमाघरों को खोलने की इजाजत मिल रही है. अगर आपको पॉपकॉर्न लेने और फिल्म के पहले शो को देखने का मौका मिले तो इंटरटेंमेंट लवर्स के लिए ये सोने पे सुहागा वाली बात हो जाएगी.

किन लोगों को मिलेगा फ्री में मूवी टिकट और पॉपकॉर्न

पीवीआर सिनेमा उन लोगों के लिए शानदार ऑफर लेकर आया है, जिन्होने कोविड की दोनों वैक्सीन लगवा ली है. पीवीआर उन लोगों को फ्री में मूवी टिकट दे रहा है. पीवीआर ने इस ऑफर का नाम ‘JAB’ रखा है.

पीवीआर के लॉयल ग्राहकों को मिलेगा फायदा

PVR JAB का ऑफर ग्राहक 12 अगस्त से उठाना शुरू कर सकते हैं. इसे तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और पुड्डुचेरी को छोड़कर अन्य सभी राज्यों के हर पीवीआर सिनेमा में लागू किया जा रहा है. क्योंकि इन राज्यों में पीवीआर को खोलने की अनुमति अभी तक नहीं दी गई है. नए ग्राहकों के लिए ऑफर्स के अलावा पीवीआर की योजना अपने 1.1 करोड़ पीवीआर प्रिविलेज ग्राहकों को टिकट और खाने पर खर्च दोनों के लिए 2X अंक अर्जित करने का मौका देने की है. इससे पीवीआर के लॉयल ग्राहकों को फायदा मिलेगा.

ऐसे करें टिकट बुकिंग

यह ऑफर किसी भी भाषा, जॉनर की सभी फिल्मों पर मान्य है. मूवी देखने वालों को दूसरे टिकट पर 150 रुपये तक की छूट भी मिलेगी. ऑफर सीमित अवधि के लिए ही वैध है। यदि आप मुफ्त टिकट प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप पीवीआर वेबसाइट, मोबाइल ऐप और सिनेमाघरों के अलावा BookMyShow पर भी अपना टिकट बुक कर सकते हैं.

Posted By: Shaurya Punj

Next Article

Exit mobile version