प्राथमिक विद्यालय में पहुंच गया अजगर, डर के मारे बच्चे क्लास रूम में छिपे, वाइल्डलाइफ एसओएस ने किया रेस्क्यू

आगरा की चीनी रोज क्षेत्र के पास मौजूद बिल्डिंग में गीता गीता स्मारक विद्यालय और चीनी का रोजा विद्यालय के बच्चे पढ़ते हैं. अजगर इसी स्कूल में पहुंच गया था.

By Prabhat Khabar News Desk | August 24, 2023 6:09 PM

आगरा. आगरा के एक प्राथमिक विद्यालय में उसे समय हड़कंप मच गया, जब स्कूल में बच्चों ने बिल्डिंग के एक हिस्से में अजगर को छुपा हुआ देखा. सभी बच्चे डर की वजह से अपनी क्लास में ही छिप गए. कोई भी बच्चा कक्षा से बाहर नहीं निकल रहा है. स्कूल के शिक्षकों ने वाइल्डलाइफ एसओएस को अजगर के बारे में जानकारी दी. आगरा की चीनी रोज क्षेत्र के पास मौजूद बिल्डिंग में गीता गीता स्मारक विद्यालय और चीनी का रोजा विद्यालय के बच्चे पढ़ते हैं. गुरुवार सुबह करीब 10:30 बजे जिस समय विद्यालय में बच्चे पढ़ रहे थे .

बच्चों को कक्षा में बैठाकर सुरक्षित किया

कुछ बच्चे टॉयलेट करने के लिए गए तो उन्होंने टॉयलेट के पास दीवार के पीछे कुछ आवाज सुनी. बच्चों ने दीवार के पीछे झांक कर देखा तो वहां करीब 7 से 8 फीट लंबा अजगर छुपा हुआ था. बच्चे अजगर को देखकर काफी डर गए. इसके बाद उन्होंने अजगर की जानकारी विद्यालय की प्रधानाध्यापक रीना रानी को दी. रीना रानी ने सभी बच्चों को एक ही कक्षा में बैठा दिया और बाहर निकलने की मना कर दिया.

रॉक पाइथन प्रजाति का है अजगर

प्रधानाध्यापक रीना रानी का कहना है कि अजगर की वजह से बच्चे काफी डरे हुए हैं . कक्षा से बाहर नहीं निकल रहे हैं. टॉयलेट के पास अजगर होने के वजह से बच्चे टॉयलेट करने भी नहीं जा रहे पा रहे है. विद्यालय प्रशासन की सूचना के बाद वाइल्डलाइफ एसओएस की टीम मौके पर पहुंची . करीब 10 से 15 मिनट की मशक्कत के बाद अजगर को बाहर निकालकर रेस्क्यू कर लिया गया. वाइल्डलाइफ टीम के सदस्य ने बताया कि अजगर की लंबाई करीब 5 से 6 फिट है. यह रॉक पाइथन प्रजाति का अजगर है.

Next Article

Exit mobile version