13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट हुआ लॉन्च, 5GBPS की मिलेगी डाउनलोड स्पीड, जानें और क्या होगा खास

Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 Launched: क्वालकॉम ने आख़िरकार अपने लेटेस्ट Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट को लॉन्च कर ही दिया है. इस चिपसेट में आपको 5GBPS तक की स्पीड के साथ और भी कई जबरदस्त फीचर्स देखने को मिल जाएंगे. चलिए इन फीचर्स के बारे में डीटेल से जानते हैं.

Undefined
Qualcomm snapdragon 7 gen 3 चिपसेट हुआ लॉन्च, 5gbps की मिलेगी डाउनलोड स्पीड, जानें और क्या होगा खास 8

Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 Launched: पॉपुलर चिपसेट मैन्युफैक्चरिंग कंपनी क्वालकॉम में आज अपने लेटेस्ट Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट को लॉन्च कर दिया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें यह नया चिपसेट Snapdragon 7 Gen 2 चिपसेट का ही रिफ्रेश वर्जन है. .

Undefined
Qualcomm snapdragon 7 gen 3 चिपसेट हुआ लॉन्च, 5gbps की मिलेगी डाउनलोड स्पीड, जानें और क्या होगा खास 9

पहले से बेहतर परफॉरमेंस: इस चिपसेट के साथ आपको 15 प्रतिशत बेहतर सीपीयू परफॉरमेंस और 50 प्रतिशत बेहतर जीपीयू परफॉरमेंस देखने को मिल जाता है.

Undefined
Qualcomm snapdragon 7 gen 3 चिपसेट हुआ लॉन्च, 5gbps की मिलेगी डाउनलोड स्पीड, जानें और क्या होगा खास 10

60 प्रतिशत बेहतर AI परफॉरमेंस: आपकी जानकारी के लिए बता दें यह चिपसेट पावर एफिसिएंट होने के लिए 60 प्रतिशत बेहतर AI परफॉरमेंस प्रोवाइड करता है. केवल यहीं नहीं इस चिपसेट को TMSC की 4nm प्रोसेस का इस्तेमाल कर तैयार किया गया है. चलिए इसमें जोड़े गए नये फीचर्स के बारे में जानते हैं.

Undefined
Qualcomm snapdragon 7 gen 3 चिपसेट हुआ लॉन्च, 5gbps की मिलेगी डाउनलोड स्पीड, जानें और क्या होगा खास 11

Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 Specification: जैसा कि बताया गया है कि, KYRO सीपीयू में 2.63GHz पर क्लॉक किए गए प्राइम कोर के साथ-साथ 2.4GHz स्पीड वाले तीन परफॉर्मेंस कोर और 1.8GHz पर क्लॉक किए गए चार एफिसिएंसी कोर हैं. Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट पार्ट नंबर SM7550-AB के साथ आता है और क्वालकॉम गेम क्विक टच और एड्रेनो एचडीआर फास्ट ब्लेंड जैसे चुनिंदा स्नैपड्रैगन एलीट गेमिंग फीचर्स प्रोवाइड करता है.

Undefined
Qualcomm snapdragon 7 gen 3 चिपसेट हुआ लॉन्च, 5gbps की मिलेगी डाउनलोड स्पीड, जानें और क्या होगा खास 12

पहले से ज्यादा पावर एफिसिएंट: पिछले मॉडल्स की तुलना में इसमें 20 प्रतिशत अधिक पावर एफिशिएंसी देने का दावा किया गया है. क्वालकॉम की क्विक चार्ज 5 टेक्नोलॉजी केवल पांच मिनट में बैटरी को 0 से 50 प्रतिशत तक चार्ज करने का दावा करती है.

Undefined
Qualcomm snapdragon 7 gen 3 चिपसेट हुआ लॉन्च, 5gbps की मिलेगी डाउनलोड स्पीड, जानें और क्या होगा खास 13

200MP कैमरा का सपोर्ट: मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो यह नई चिपसेट 60Hz रिफ्रेश रेट पर 4K रेजोल्यूशन डिस्प्ले या 168Hz पर WFHD+ रेजोल्यूशन को सपोर्ट करती है. Snapdragon 7 जेन 3 चिपसेट क्वालकॉम स्पेक्ट्रा ट्रिपल आईएसपी से लैस है जो 200 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा मॉड्यूल को हैंडल कर सकता है और 60Hz पर 4K HDR वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है. ऐसा कहा जाता है कि यह तीन लेंसों से एक साथ कैप्चर करने में कैपेबल है और एआई रेमोज़ेक और एआई वीडियो रीटच इमेजिंग फीचर्स भी प्रोवाइड करता है.

Undefined
Qualcomm snapdragon 7 gen 3 चिपसेट हुआ लॉन्च, 5gbps की मिलेगी डाउनलोड स्पीड, जानें और क्या होगा खास 14

इन स्मार्टफोन्स में होगा नया चिपसेट: नये मोबाइल 5G प्लेटफॉर्म को सबसे पहले Honor और Vivo द्वारा अपनाया जाएगा. Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट के साथ उनके पहले डिवाइस की घोषणा इसी महीने होने की उम्मीद है. Honor Magic 6 और Honor 100 सीरीज नए चिपसेट पर बेस्ड हो सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें