18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक की बहू और रसोइया को किया गया क्वॉरेंटाइन, पंचायत के क्वॉरेंटाइन सेंटर में कोई नहीं

एक विधायक की बहू और खाना बनानेवाली रसोइया को तीन दिनों तक अनुमंडल अस्पताल में क्वॉरेंटाइन किया गया है. बताया जाता है कि निगरानी समिति द्वारा अपनी जवाबदेही में लापरवाही बरती जा रही है.

तारापुर (मुंगेर) : एक विधायक की बहू और खाना बनानेवाली रसोइया को तीन दिनों तक अनुमंडल अस्पताल में क्वॉरेंटाइन किया गया है. बताया जाता है कि निगरानी समिति द्वारा अपनी जवाबदेही में लापरवाही बरती जा रही है.

जानकारी के अनुसार, किसी भी पंचायत स्तरीय सेंटर पर कोई भी व्यक्ति क्वारेंटाइन में नहीं है. जिन कर्मियों को बीडीओ द्वारा प्रतिनियुक्त किया गया है वह भी वहां मौजूद नहीं थे. आशा कार्यकर्ता, एएनएम अथवा वार्ड स्तरीय निगरानी समिति द्वारा वैसे लोगों की कोई नियमित हाजिरी नहीं ली जा रही है. अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ बीएन सिंह ने कहा कि अब तक जांचोपरांत 375 व्यक्तियों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है.

विधायक की बहू तथा खाना बनानेवाली रसोइया को तीन दिनों तक अनुमंडल अस्पताल में क्वॉरेंटाइन किया गया है. उन्होंने कहा कि तीन मोबाइल वैन चिकित्सक, एक एएनएम एवं स्थानीय आशा के नेतृत्व में होम क्वॉरेंटाइन लोगों की नियमित जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें