14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आर माधवन के बोर्ड्स में आए थे सिर्फ इतने मार्क्स, मायूस छात्रों से कहा- खेल अभी तक…

R madhavan marks in cbse 10th: रहना है तेरे दिल में, रंग दे बसंती, थ्री इडियट्स, तनु वेड्स मनु रिटर्न्स जैसी हिंदी फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुके अभिनेता आर माधवन ने ट्वीट करके लोगों को बताया कि उन्होंने अपने बोर्ड परीक्षा में सिर्फ 58 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे. सीबीएसई बोर्ड्स के दसवीं के रिजल्ट कल घोषित हुए. ट्विटर पर एक प्रेरक पोस्ट माधवन ने छात्रों के लिए साझा किया, जो अपने परिणामों से निराश हैं.

R madhavan marks in cbse 10th: रहना है तेरे दिल में, रंग दे बसंती, थ्री इडियट्स, तनु वेड्स मनु रिटर्न्स जैसी हिंदी फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुके अभिनेता आर माधवन ने ट्वीट करके लोगों को बताया कि उन्होंने अपने बोर्ड परीक्षा में सिर्फ 58 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे. सीबीएसई बोर्ड्स के दसवीं के रिजल्ट कल घोषित हुए. ट्विटर पर एक प्रेरक पोस्ट माधवन ने छात्रों के लिए साझा किया, जो अपने परिणामों से निराश हैं.

आर माधवन ने ट्वीट किया “उन सभी को जिन्होंने अभी-अभी अपने बोर्ड के परिणाम प्राप्त किए हैं- उन लोगों को बधाई जिन्होंने अपनी अपेक्षाओं को पार कर लिया और इसे स्वीकार किया … और बाकी मैं यह कहना चाहता हूं कि मुझे मेरी बोर्ड परीक्षा में 58% मिले थे .. खेल अभी तक शुरू नहीं हुआ है मेरे प्यारे दोस्तों.

माधवन ने लिखा “मैं वास्तव में आपके अंकों के बारे में ईमानदार होने की सराहना करता हूं. इस अवसर का उपयोग करते हुए, यह पूछने के लिए कि यह इस पुराने चित्र से काफी हद तक दिखाई देता है, आप अपनी त्वचा को हल्का करने के लिए किस उत्पाद या प्रक्रिया का उपयोग करते हैं? वास्तविक रहस्य जानने में रुचि रखते हैं.”

माधवन ने ये भी कहा “मैं कभी भी इस बात पर विश्वास नहीं करना चाहता था कि मैं कौन हूँ – और न ही मैंने जिस तरह से देखा उसके लिए माफी मांगता हूं. आपको या तो भाई नहीं होना चाहिए. बस देखो और स्वच्छंद रहो .. दिखने में सबसे आकर्षक तरीका है … जब मैं गोल्फ खेलता हूं तो मैं आसानी से तन जाता हूं – यही सब कुछ है.”

माधवन के ट्वीट से वैसे बच्चों की काफी हौसला अफजाई हुई है जिनके बोर्ड्स में अंक थोड़े कम हो गए हैं. बोर्ड्स के रिजल्ट भविष्य तय नहीं करते ये अब छात्रों को समझ में आने लगा है.

बता दें कि आर माधवन ने फिल्म थ्री इडियट्स में एक ऐसे छात्र की भूमिका निभाई थी जिसे फोटोग्राफी का शौक था पर अभिभावकों के कहने पर वो इंजीनियरिंग के क्षेत्र को चुन लेते हैं. माधवन जल्द ही निर्देशन के क्षेत्र में उतरने वाले हैं, जल्द ही उनकी फिल्म रॉकेट्री रिलीज होने वाली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें