25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Haunted जगहों पर हुई थी राज फिल्म की शूटिंग, रात के वक्त आती हैं डरावनी आवाज

Raaz Film: बिपाशा बसु और डीनो मोरिया स्टारर फिल्म राज बॉलीवुड की टॉप हॉरर फिल्मों में से एक है. फिल्म को आज भी लोग देखकर डर जाते हैं. इसमें दिखाया गया जंगल हो या फिर बिपाशा का घर एक-एक जगह आज भी डरावनी लगती है. ऐसे में अगर आपको भी हॉन्टेड जगहों पर घूमने के शौकीन है, तो ऊटी की ये जगह जरूर जायें.

Raaz Film: बिपाशा बसु की फिल्म राज सबने देखी ही होगी, इस फिल्म को देखकर आज भी लोग डर जाते हैं और अकेले कहीं सोने या कहीं जाने से डरते हैं. फिल्म का एक-एक सीन काफी डरावना है. आज भी देखकर चीखें निकल आती है. फिल्म में जो भूतनी थी, उसकी आवाज हो, या फिर प्रॉफेसर की वो डरावनी व्हाइट आंखे, यादकर कर के आज भी रूह कांप जाती है. कई लोगों को जानने की ये इच्छाी जरूर होगी, कि ये फिल्म आखिर कहां शूट हुई थी. ऐसे में हम आपको बताते हैं.

रियल हॉन्टेड जगह पर हुई थी राज फिल्म की शूटिंग

बिपाशा बसु कई हॉरर फिल्म की पूरी शूटिंग ऊटी के जंगलों में हुई है. इस जंगल की खासियत है कि यहां 24 घंटे धूंध रहती है. इसका नाम पाइन फॉरेस्ट है. कहा जाता है कि फिल्म की शूटिंग के वक्त कई डरावनी घटनाएं हुई थी, जिससे सारे स्टारकास्ट डर गए थे. कहा जाता है कि जिस बिल्डिंग में फिल्म की शूटिंग हुई है, वहां किसी भी नॉर्मल इंसान का जाने-आने पर रोक है. रात के वक्त यहां अजीबों-गरीब आवाजे सुनाई देती है. वहीं ऊटी के जिस होटल में बिपाशा के निंबू लाल हुए थे, वह भी हॉन्टेड है.

ये है फिल्म की कहानी

साल 2002 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म राज की कहानी एक युवा कपल की है, जो अपने शादीशुदा जिंदगी को बचाने के लिए ऊटी के जगहों में जाते हैं. वहां एक घर में रहते है, जिसमें भूतनी का वास होता है. ये भूतनी कोई और नहीं बल्कि उसके पति की पहली प्रेमिका होती है. बाद ये भूतनी बिपाशा के अंदर घूस जाती है और उसे मारने का सोचती है. हालांकि अंत में बिपाशा अपने पति को भूतनी के चंगूल से बचाती है. फिल्म में बिपाशा बसु, डीनो मोरिया और आशुतोष राणा ने मुख्य भूमिका में है.

Also Read: Raaz फिल्म में डरावनी चीख से सबको डराने वाली भूतनी अब कर रही हैं ये काम, गुमनामी की जिंदगी जीने को मजबूर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें