Raaz Film: बिपाशा बसु की फिल्म राज सबने देखी ही होगी, इस फिल्म को देखकर आज भी लोग डर जाते हैं और अकेले कहीं सोने या कहीं जाने से डरते हैं. फिल्म का एक-एक सीन काफी डरावना है. आज भी देखकर चीखें निकल आती है. फिल्म में जो भूतनी थी, उसकी आवाज हो, या फिर प्रॉफेसर की वो डरावनी व्हाइट आंखे, यादकर कर के आज भी रूह कांप जाती है. कई लोगों को जानने की ये इच्छाी जरूर होगी, कि ये फिल्म आखिर कहां शूट हुई थी. ऐसे में हम आपको बताते हैं.
बिपाशा बसु कई हॉरर फिल्म की पूरी शूटिंग ऊटी के जंगलों में हुई है. इस जंगल की खासियत है कि यहां 24 घंटे धूंध रहती है. इसका नाम पाइन फॉरेस्ट है. कहा जाता है कि फिल्म की शूटिंग के वक्त कई डरावनी घटनाएं हुई थी, जिससे सारे स्टारकास्ट डर गए थे. कहा जाता है कि जिस बिल्डिंग में फिल्म की शूटिंग हुई है, वहां किसी भी नॉर्मल इंसान का जाने-आने पर रोक है. रात के वक्त यहां अजीबों-गरीब आवाजे सुनाई देती है. वहीं ऊटी के जिस होटल में बिपाशा के निंबू लाल हुए थे, वह भी हॉन्टेड है.
साल 2002 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म राज की कहानी एक युवा कपल की है, जो अपने शादीशुदा जिंदगी को बचाने के लिए ऊटी के जगहों में जाते हैं. वहां एक घर में रहते है, जिसमें भूतनी का वास होता है. ये भूतनी कोई और नहीं बल्कि उसके पति की पहली प्रेमिका होती है. बाद ये भूतनी बिपाशा के अंदर घूस जाती है और उसे मारने का सोचती है. हालांकि अंत में बिपाशा अपने पति को भूतनी के चंगूल से बचाती है. फिल्म में बिपाशा बसु, डीनो मोरिया और आशुतोष राणा ने मुख्य भूमिका में है.