13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Raaz फिल्म की शूटिंग के दौरान इस वाक्ये से बुरी तरह डर गई थी बिपाशा बसु, बोली- रातों को नींद आना बंद…

Raaz: बिपाशा बसु और डीनो मोरिया स्टारर फिल्म राज बॉलीवुड की टॉप हॉरर फिल्मों में से एक है. ये फिल्म आज भी देखकर दर्शकों की रूह कांप जाती है. बिपाशा बसु ने एक इंटरव्यू में बताया था कि कैसे इस फिल्म को करने के समय वह उन्हें कितना डर लगता था. शूटिंग खत्म होने के बाद भी वह इस डर से निकल नहीं पाई थी.

Raaz Film: बिपाशा बसु की फिल्म राज सबने देखी ही होगी, इस फिल्म को देखकर आज भी लोग डर जाते हैं और अकेले सोने या कहीं जाने से डरते हैं. फिल्म का एक-एक सीन इतना ज्यादा डरावना था, कि लोगों की चीखें निकल जाती है. बिपाशा बसु के सामने झूमर से खून गिरना या फिर जंगल में प्रॉफेसर की डरावनी आंखे…ये सीन जबजब याद आती है, लोगों की सांसे थाम जाती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म से सिर्फ दर्शक को डर नहीं लगता है, बल्कि लीड हिरोइन बिपाशा बसु भी काफी डरती हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया था कि शूटिंग के दौरान उनके साथ कई डरावनी घटनाएं हुई थी, जिसके बाद उन्हें अपने घर में भी सोने से डर लगता था.

जंगल वाले सीन में इस वजह से डर गई थी बिपाशा

बिपाशा बसु ने राज फिल्म की शूटिंग के दौरान के कई कई किस्से शेयर किए थे. उन्होंने बताया कि ये फिल्म सुपरहिट रही हैं. लेकिन इसके एक-एक सीन को रियल दिखाने में मुझे काफी मेहनत करनी पड़ीय जंगल वाले सीन में मैं जब नाइटी पहनकर किसी आवाज के पीछे जा रही थी. वो सीन काफी डरावना था और मुझे रियल एक्टिंग करनी थी. जिसके बाद निर्देशक विक्रम भट्ट ने बड़ा-सा गोंग मंगवाया और मुझे चौंकाने के लिए मेरे सामने बजा दिया. ये काफी भयानक था. मैं डर से कांप गई थी और बेचेनी होकर जोर-जोर से चिल्लाई.

भूत के किस्से से डर जाती थी बिपाशा बसु

इसके अलावा फिल्म को रियल बनाने के लिए हमलोग जंगल में बैठकर भूत के किस्से सुना करते थे. सभी स्टार कास्ट अपनी-अपनी बाते बताते थे. जिससे मुझे काफी डर लगता था और जब मैं सीन करने जाती थी, तो भूतनी रियल में मुझे फील होती थी. बता दें कि राज फिल्म में जिस भूतनी की आवाज और रूह ने सबको डराया था, वह कोई और नहीं बल्कि मालिनी शर्मा थी. मालिनी को फिल्म में भटकती आत्मा के रूप में दिखाया गया, जो संजना को तंग करती है. इनके किरदार बड़े पर्दे पर धमाल मचाया था.

Also Read: आमिर खान-कार्तिक आर्यन ने प्रियंका चोपड़ा के इस गाने पर किया धमाकेदार डांस, फैंस बोले- वाह मजा आ गया…VIDEO
ये है फिल्म की कहानी

साल 2002 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म राज की कहानी एक युवा कपल की है, जो अपने शादीशुदा जिंदगी को बचाने के लिए ऊटी के जगहों में जाते हैं. वहां एक घर में रहते है, जिसमें भूतनी का वास होता है. ये भूतनी कोई और नहीं बल्कि उसके पति की पहली प्रेमिका होती है. बाद ये भूतनी बिपाशा के अंदर घूस जाती है और उसे मारने का सोचती है. हालांकि अंत में बिपाशा अपने पति को भूतनी के चंगूल से बचाती है. फिल्म में बिपाशा बसु, डीनो मोरिया और आशुतोष राणा ने मुख्य भूमिका में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें