13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Race 4 में होगी Saif Ali Khan की दोबोरा इंट्री, तो क्या Salman Khan के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे छोटे नवाब

Saif Ali Khan will enter Race 4 again actor can share the screen with Salman Khan: टिप्स फिल्म्स की रेस सीरीज में एक बार फिर से इंट्री हो सकती है. खबरों की माने तो मेकर्स रेस 4 जल्द ही शूटिंग शुरू हो सकती है, फिलहाल फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है. पिंकविला की खबरों का मानें तो अब इस बहुचर्चित फ्रैंचाइज़ी पर एक नया अपडेट मिला है. रेस 4 पर काम चल रहा है, फिल्म फिलहाल स्क्रिप्टिंग स्टेज पर है, जिसे राइटर शिराज अहमद लिख रहे हैं.

टिप्स फिल्म्स की रेस सीरीज में एक बार फिर से इंट्री हो सकती है. खबरों की माने तो मेकर्स रेस 4 जल्द ही शूटिंग शुरू हो सकती है, फिलहाल फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है. पिंकविला की खबरों का मानें तो अब इस बहुचर्चित फ्रैंचाइज़ी पर एक नया अपडेट मिला है. रेस 4 पर काम चल रहा है, फिल्म फिलहाल स्क्रिप्टिंग स्टेज पर है, जिसे राइटर शिराज अहमद लिख रहे हैं.

साथ नजर आ सकती है सलमान और सैफ की जोड़ी

कहा तो ये भी जा रहा है कि फिल्म इस साल के अंत आएगी, लेकिन अगर कोरोना को लेकर स्थिति फिर से खराब हुई तो ये आगे बढ़ाई जा सकती हैं. अब जब मेकर्स ने रेस 4 के लिए कमर कस ली है तो फैंस के मन में सवाल होगा कि आखिर फिल्म में क्या फिर से सलमान खान को जगह दी जाएगी. बीते दिनों कई रिपोर्ट्स सामने आईं जिनमें दावा किया गया कि ‘रेस 4’ में सलमान खान, सुनील शेट्टी और सैफ अली खान नजर आ सकते हैं. हालांकि इन खबरों पर मेकर्स और एक्टर्स ने पक्की मुहर नहीं लगाई है. सलमान खान इस सीरीज के तीसरे पार्ट में नजर आए थे. वहीं सैफ अली खान को रेस और रेस 2 में देखा गया था. अगर ‘रेस 4’ में सलमान खान और सैफ अली खान को जोड़ी नजर अति है, तो ये दर्शकों के काफी दिलचस्प होगा.

रेस 3 को नहीं मिली थी सफलता

आपको बता दें कि साल 2008 में आई फिल्म रेस का निर्देशन अब्बास- मस्तान ने किया था. ये फिल्म सुपरहिट रही थी.इसके बाद साल 2013 में आई रेस 2 आई थी, इसका भी निर्देशन अब्बास- मस्तान ने भी किया था. हालांकि 2018 में आई रेस 3 पर्दे पर कमजोर साबित हुई थी. इसके साथ ही इस फिल्म का निर्देशक भी बदल गया था. रेस 3 को रेमो डिसूजा ने निर्देशित किया था. फिल्म में सलमान खान, अनिल कपूर, सैफ अली खान, जैकलीन फर्नाडीज, डेजी शाह और साकिब सलीम अहम रोल में दिखाई दिए थे.

वर्कफ्रंट का बात करें तो सलमान खान इन दिनों ‘टाइगर 3’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म में अभिनेता के साथ कटरीना काफी और इमरान हाशमी लीड रोल में दिखाई देंगे. वहीं दूसरी ओर सैफ अली खान जल्द ही रमेश तौरानी की ‘भूत पुलिस’ का हिस्सा होंगे. इस फिल्म में सैफ के साथ जैकलीन फर्नांडिस, अर्जुन कपूर और यामी गौतम लीड रोल में दिखाई देंगी.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें