Jharkhand Crime news: कोडरमा जिला अंतर्गत तिलैया थाना क्षेत्र स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा और डोमचांच स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा के सामने से पैसे निकालकर घर जा रहे लोगों से रुपये भरे बैग को गायब करने के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने तिलैया और डोमचांच थाना क्षेत्र में हाल के दिनों में आपराधिक गिरोह द्वारा पैसे उड़ा लेने की घटनाओं का खुलासा किया है. इस दौरान इंटर स्टेट गैंग के 13 सदस्यों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है. इसमें 6 महिलाएं भी शामिल हैं. गिरफ्तार सभी आरोपी ओड़िशा के अलावा पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश से है. पुलिस ने इसके पास से 3 बाइक, विभिन्न कंपनियों के मोबाइल, नकद 17 हजार 50 रुपये एवं अन्य सामान बरामद किया गया है. इस बात की जानकारी एसडीपीओ अशोक कुमार ने दी.
तिलैया थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में एसडीपीओ श्री कुमार ने बताया कि तिलैया और डोमचांच में हाल के दिनों में हुई घटनाओं को लेकर अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई थी. इनका खुलासा करने के लिए एसपी कुमार गौरव ने विशेष टीम का गठन किया था. तिलैया एवं डोमचांच थाना की संयुक्त टीम ने छापामारी करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरोह के पकड़े गये लोग गुमो स्थित एक पुराने स्कूल भवन में रहते थे और ये पुराने कपड़ों का व्यापार करने के बहाने रैकी करते थे और फिर घटना को अंजाम देते थे.
एसडीपीओ ने बताया कि इस गिरोह के दो अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. उसके लिए पुलिस छापामारी कर रही है. जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी होगी. गिरोह के पास से 3 बाइक, 8 मोबाइल, एक पावर बैंक चार्जर और 17 हजार रुपये बरामद किया है. इस प्रेस वार्ता में थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे.
Also Read: सड़कों पर प्रदूषण फैला रहे फ्लाई ऐश लदे हाइवा को केंद्रीय मंत्री ने रोका,कोडरमा DC को कार्रवाई का निर्देश
गिरफ्तार लोगों में देव कुमार (19 वर्ष) पिता भोला कुमार, सिद्धांत राव (21 वर्ष) पिता शिवनाथ राव, कावाड़ी आकाश (19 वर्ष) पिता स्वर्गीय कावाड़ी करूल, कावाड़ी चिरंजिवी (25 वर्ष) पिता काबाड़ी करूलु चारों निवासी पूर्वकोट जाजपुर रोड थाना कोरय जिला जाजपुर ओड़िशा. इसके अलावा अवना इन्की (22 वर्ष) पिता अउला सूर्यनारावण निवासी आठ पोस्ट पूर्वेकुट थाना कुरे जिला जाजपुर ओडिशा, पेटला राजेश (20 वर्ष) पिता पेटला राजू भुगोल मंगलाम थाना बेटर कुंटा जिला नेलरूर आंध्र प्रदेश, अउला लोकनाथ (25 वर्ष) पिता हनुमन सिंह निवासी आठ पोस्ट पूर्वेकोट थाना कोर्ट जाजपुर ओड़िशा, प्रतिमा राव (27 वर्ष) पति संजय राव निवासी तेतुलबेड़िया थाना मथुरापुर दक्षिण 24 परगना पश्चिम बंगाल, आउला उर्मिला (20 वर्ष) पति आउला कैलाश, उर्मिला राव (38 वर्ष) पति स्वर्गीय भोला राव, आरती राव (20 वर्ष) पति वेंकी राव, रूपा राव (20 वर्ष) पति आउला लोकनाथ, जगदीश परीदास (27 वर्ष) पति कावाड़ी चिरजिवी निवासी पाचो पता जाजपुर रोड ओडिशा मुख्य है.
गिरोह के पकड़े जाने पर तिलैया थाना कांड संख्या 34/22, 43/22, डोमचांच थाना कांड संख्या-15/ 22 व 18/22 का खुलासा हुआ है. इन लोगों ने बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा तिलैया के सामने व भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा डोमचांच के सामने गिरिडीह रोड में डिक्की तोड़कर रुपये उड़ाए थे. साथ ही बैंक ऑफ इंडिया शाखा डोमचांच के समीप रुपये वाला बैग झपट्टा मारकर छीन लिया था. एसडीपीओ ने बताया कि इस कांड में आउला कैलाश पिता आउला राम निवासी जाजपुर रोड पूर्व कोट थाना कोरई जाजपुर को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. मालूम हो कि इस आरोपी की गिरफ्तारी एक बैग दुकान के बाहर बाइक की डिक्की खोलने के दौरान हुई थी. इसके पकड़े जाने के बाद पूरे गिरोह का खुलासा करने में पुलिस सफल रही है.
Posted By: Samir Ranjan.