Loading election data...

Radha Ji Ki Aarti: राधा अष्टमी व्रत आज. इस आरती के बिना राधा जी की पूजा रह जाएगी अधूरी

Radha Ji Ki Aarti: आज भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि है. आज के दिन राधा अष्टमी का व्रत रखा जाता है. राधा अष्टमी का व्रत 23 सितंबर 2023 दिन शनिवार यानि आज है. इस दिन श्री कृष्ण और राधा रानी के भक्त कृष्ण की प्रिय राधा जी के लिए व्रत रखते हैं और उनकी पूजा अर्चना करते हैं.

By Radheshyam Kushwaha | September 23, 2023 8:23 AM

Radha Rani Ji Ki Aarti: आज राधा अष्टमी है. आज व्रत रख कर राधा रानी की पूजा करने का विधान है. धार्मिक मान्यता है कि श्री कृष्ण के जन्म के 15 दिन के बाद श्री राधे का जन्म हुआ था. इसीलए इस दिन को राधा रानी के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है. इस दिन राधा रानी को उनका प्रिय भोग लगाया जाता है और उनकी आराधना की जाती है. आइए यहां से पढ़ते है राधा रानी की पूरी आरती…

आरती श्री राधा रानी जी की (Radha Rani Ji Ki Aarti)

श्री राधारानी की आरती

आरती राधाजी की कीजै।

कृष्ण संग जो कर निवासा, कृष्ण करे जिन पर विश्वासा।

आरती वृषभानु लली की कीजै। आरती

कृष्णचन्द्र की करी सहाई, मुंह में आनि रूप दिखाई।

उस शक्ति की आरती कीजै। आरती

नंद पुत्र से प्रीति बढ़ाई, यमुना तट पर रास रचाई।

आरती रास रसाई की कीजै। आरती

प्रेम राह जिनसे बतलाई, निर्गुण भक्ति नहीं अपनाई।

आरती राधाजी की कीजै। आरती

दुनिया की जो रक्षा करती, भक्तजनों के दुख सब हरती।

आरती दु:ख हरणीजी की कीजै। आरती

दुनिया की जो जननी कहावे, निज पुत्रों की धीर बंधावे।

आरती जगत माता की कीजै। आरती

निज पुत्रों के काज संवारे, रनवीरा के कष्ट निवारे।

आरती विश्वमाता की कीजै। आरती राधाजी की कीजै ।

Next Article

Exit mobile version