आगरा: राधा स्वामी सत्संग सभा और प्रशासन विवाद मामले में कोर्ट ने दी अगली तारीख, अब 10 अक्टूबर को होगी सुनवाई
राधा स्वामी सत्संग सभा और पुलिस प्रशासन के बीच जमीन कब्जा मुक्त कराने को लेकर हुए विवाद के मामले आज 5 अक्टूबर को सुनवाई होनी थी, जिसमें आज अगली तारीख दे दी गई है. अब सुनवाई 10 अक्टूबर को होगी. हाईकोर्ट ने तब तक यथास्थिति के आदेश दिए हैं.
आगरा. राधा स्वामी सत्संग सभा और पुलिस प्रशासन के बीच जमीन कब्जा मुक्त कराने को लेकर हुए विवाद के मामले आज 5 अक्टूबर को सुनवाई होनी थी. जिसमें आज याची की सुनवाई के बाद अगली तारीख दे दी गई है. जिसके तहत अब सुनवाई 10 अक्टूबर को होगी. हाईकोर्ट ने तब तक यथास्थिति के आदेश दिए हैं. साथ ही इस बार मामले में ग्रामीणों ने भी अपना पक्ष इसमें शामिल किया है.
बता दें आगरा की सदर तहसील द्वारा राधा स्वामी सत्संग सभा को सरकारी जमीन, सार्वजनिक रास्ते और नहर पर कब्जा हटाने के नोटिस दिए गए थे और इसमें लगातार कार्रवाई चल रही थी. सत्संग सभा को प्रशासन द्वारा 7 दिन का समय भी दिया गया था. समय समाप्त होने के बाद जब तहसील और पुलिस टीम कब्जा हटाने गई तो सत्संग सभा द्वारा दोबारा से रास्तों पर कब्जा कर लिया गया.
Also Read: सिर्फ आगरा ही नहीं भारत में इस जगह भी है ‘ताजमहल’, नहीं हो रहा यकीन तो यहां देखिए
कब्जा मुक्त कराने के दौरान जमकर हुआ था बवाल
रविवार को जिला प्रशासन और पुलिस की टीम फिर से कब्जा मुक्त कराने गई. लेकिन सत्संग सभा के बीच काफी बवाल हुआ. जिसमें पत्थरबाजी भी हुई और कई पुलिसकर्मी, पत्रकार व अन्य लोग घायल हुए. इसके बाद जिला प्रशासन ने सत्संग सभा को 7 दिन में अपने कागज दिखाने का समय दिया था.
लेकिन वहीं सत्संग सभा द्वारा हाईकोर्ट में तहसील प्रशासन के आदेश को चुनौती देते हुए याचिका दाखिल की. जिस पर 2 दिन का स्टे सत्संग सभा को दिया. इसके बाद हाई कोर्ट में 27 सितंबर को सुनवाई हुई. और सत्संग सभा को 5 अक्टूबर तक का स्टे दे दिया गया. इसके बाद आज फिर से हाई कोर्ट में सुनवाई हुई है. जिसमें कोर्ट ने सुनवाई के लिए 10 अक्टूबर की तारीख तय की है. तब तक मौके पर यथा स्थिति के आदेश दिए हैं.
Also Read: आगरा यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं आधी-अधूरी तैयारियों के बीच शुरू, नकल पर रोक के दावों पर उठे सवाल