14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP News: राधा स्वामी सत्संग सभा की 16 अक्टूबर को होगी सुनवाई, हाईकोर्ट ने दी नई तारीख

इलाहाबाद हाईकोर्ट में मंगलवार को राधा स्वामी सत्संग सभा मामले में सुनवाई होनी थी, लेकिन सुनवाई को टाल दिया गया है. अब अगली सुनवाई 16 अक्टूबर को होगी. हाईकोर्ट ने तब तक यथा स्थिति रखने के आदेश दिए हैं.

आगरा: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राधा स्वामी सत्संग सभा की सुनवाई में नई डेट दे दी है. मंगलवार को होने वाली सुनवाई टल गयी है. अब 16 अक्टूबर को इस मामले की सुनवाई होगी. तब यथा स्थिति बनाए रखने के आदेश दिये गय हैं. गौरतलब है कि राधा स्वामी सत्संग के सदस्यों और पुलिस प्रशासन के बीच अवैध कब्जे को लेकर टकराव हो गया था. सत्संग सभा की तरफ से हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी. जिसमें मंगलवार को सुनवाई होनी थी. लेकिन हाईकोर्ट ने सुनवाई के लिए 16 अक्टूबर की तारीख दे दी है.

सदर तहसील की तरफ से राधा स्वामी सत्संग सभा को सरकारी जमीन सार्वजनिक रास्ते और नहर पर कब्जा हटाने के नोटिस दिए थे. लंबे समय से इसको लेकर कार्रवाई भी चल रही थी. तहसील प्रशासन ने कब्जा हटाने के लिए समय दिया था और समय पूरा होने के बाद शनिवार को राजस्व विभाग, पुलिस फोर्स लेकर कब्जा हटाने के लिए गया था. जिसमें टीम ने सबसे पहले टेनरी गेट हटाया और उसके बाद 8 पॉइंट पर रास्ते से अवैध निर्माण हटाया.

प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई के बाद सत्संग सभा ने फिर से गेट लगा दिए और तार फेंसिंग कर दी. रविवार 1 अक्टूबर को प्रशासन और पुलिस की टीम फिर से कब्जा हटाने गई थी. इस दौरान टीम और सत्संगियों के बीच काफी बवाल हुआ. जिसमें पथराव और लाठी चार्ज भी हुआ. जिला प्रशासन ने सत्संग सभा को अपने दस्तावेज दिखाने के लिए 7 दिन का समय दे दिया. वहीं दूसरी तरफ कोर्ट ने प्रशासन से कार्रवाई और उससे पहले की स्थिति के दस्तावेज मंगाए हैं.

25 सितंबर को हाईकोर्ट में दाखिल की थी याचिका

सत्संग सभा ने पुलिस कार्रवाई को गलत बताते हुए 25 सितंबर को हाई कोर्ट में 225 पेज की याचिका दाखिल की. याचिका को सुनवाई 27 सितंबर को हुई थी. जिसमें सत्संग सभा और शासन प्रशासन की ओर से अपने-अपने पक्ष रखे गए थे. इसके बाद कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 5 अक्टूबर की तारीख नियत की और 5 अक्टूबर को फिर से सुनवाई हुई. इसके बाद 10 अक्टूबर की तारीख दी गई. आज फिर से सुनवाई होनी थी लेकिन हाई कोर्ट द्वारा मौके पर यथा स्थिति रखना के निर्देश दिए हैं. और अगली सुनवाई 16 अक्टूबर को होगी. हाईकोर्ट द्वारा 16 तारीख को अगली सुनवाई के बारे में सत्संग सभा के मीडिया प्रभारी एके नैयर ने बताया, उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट ने अगली तारीख तक यथा स्थिति रखने के आदेश दिए हैं.

Also Read: UP News: सरकारी डॉक्टर 65 वर्ष में होंगे रिटायर, यूपी कैबिनेट में प्रस्ताव पर मुहर की तैयारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें