Radhe Shyam Box Office Collection Day 1: प्रभास (Prabhas) और पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) स्टारर पीरियड रोमांटिक ड्रामा फिल्म राधे-श्याम (Radhe Shyam) बीते दिन सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म हिंदी के अलावा तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज हुआ है. पहले दिन मूवी ने हिन्दी में 6 करोड़ का बिजनेस किया.
फिल्म राधे-श्याम की कमाई
फिल्म राधे-श्याम ने भारत और ग्लोबल दोनों मार्केट में बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की है. शुरुआती रुझानों के अनुसार, फिल्म ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना बॉक्स ऑफिस पर 28 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म के हिंदी डब संस्करण ने 6 करोड़ कमाए. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 1 मिलियन डॉलर की कमाई फिल्म ने यूएस बॉक्स ऑफिस पर की है.
फिल्म की शूटिंग
कुछ एनालिस्ट के मुताबिक, फिल्म राधे-श्याम वीकेंड पर अच्छा प्रदर्शन करेगी और इसकी कमाई भी बढ़ेगी. इस फिल्म में भाग्यश्री, सत्याराज, ,कृष्णम राजू, रजपति बाबू, सचिन खेडेकर, प्रियदर्शनी, मुरली शर्मा, कुणाल रॉय कपूर हैं. मूवी की शूटिंग हैदराबाद, इटली और जोर्जिया में हुई है.
Also Read: Radhe Shyam Movie Review: भव्यता से भरी राधेश्याम की कहानी है खोखली
वीकेंड में चलेगा जादू?
बीते दिन राधे-श्याम को लेकर कहा जा रहा था कि 5-6 करोड़ की ओपनिंग ले सकती है. हालांकि अब देखना होगा की वीकेंड पर फिल्म अपना जादू चला पाती है या नहीं. बता दें कि प्रभास के फैंस हिन्दी बेल्ट में काफी है. उनकी पिछली फिल्म साहो रिलीज हुई थी, जिसमें उनके अपोजिट श्रद्धा कपूर थी.
क्या है फिल्म की कहानी?
राधे-श्याम की कहानी के बारें में बात करें तो ये कहानी विक्रमादित्य औऱ प्रेरणा की है, जिसकी मुलाकात एक ट्रेन में होती है. प्रेरणा एक डॉक्टर हैं लेकिन एक जानलेवा बीमारी से पीड़ित हैं. विक्रमादित्य उसकी हथेली को देखता है तो भविष्यवाणी करता है कि उसकी उम्र 100 साल की है. प्यार और किस्मत में किसकी जीत होगी यह आगे की कहानी है.