Radhe Shyam BO Collection Day 3: प्रभास- पूजा हेगड़े की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तीसरे दिन कमाए इतने करोड़
'राधे श्याम' का हिंदी सर्किट में उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा. शुक्रवार को धीमी शुरुआत के बाद शनिवार को भी फिल्म कुछ ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई. हालांकि मूवी वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है.
Radhe Shyam box office collection Day 3: राधा कृष्ण कुमार द्वारा निर्देशित फिल्म राधे श्याम (Radhe Shyam) को हिंदी सर्किट में उतना अच्छा रिस्पांस नहीं मिला. हालांकि तमिल दर्शकों को प्रभास और पूजा हेगड़े की अनोखी लव स्टोरी काफी पसन्द आ रही है. तीसरे दिन मूवी के कलेक्शन में ज्यादा अन्तर नहीं आया.
जानें फिल्म का कलेक्शन
प्रभास की फिल्म राधे श्याम 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म ने ओपनिंग डे पर आंध्र प्रदेश और तेलंगाना बॉक्स ऑफिस पर 28 करोड़ रुपये की कमाई की. दूसरे दिन यानी शनिवार को फिल्म ने तेलुगु राज्यों से करीब 12.32 करोड़ रुपये की कमाई की. संडे को फिल्म ने 11 करोड़ रुपए कमाए. टोटल मिलाकर कुल 48.81 का कलेक्शन रहा.
वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रहा ‘राधे श्याम’
प्रभास और पूजा हेगड़े स्टारर की ‘राधे श्याम’ का हिंदी सर्किट में उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा. शुक्रवार को धीमी शुरुआत के बाद शनिवार को भी फिल्म कुछ ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई. हालांकि मूवी वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. केवल दो दिनों में, फिल्म ने 100 करोड़ रुपये के क्लब में प्रवेश कर लिया.
सोमवार को ‘राधे श्याम’ का चलेगा जादू?
ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबलन के मुताबिक ‘राधे श्याम’ वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छी कमाई कर रही है. फिल्म ने दो दिनों में 112.06 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. वहीं, अब देखना होगा कि सोमवार से फिल्म कैसा परफार्म करती है. बता दें कि फिल्म इस समय द कश्मीर फाइल्स (बॉलीवुड), Valimai (तमिल) और Etharkkum Thunindhavan (तमिल) से कंपीट कर रही है.
#RadheShyam WW Box Office
Continues to fetch BIG numbers across the world.
Day 1 – ₹ 72.41 cr
Day 2 – ₹ 39.65 cr
Total – ₹ 112.06 cr#Prabhas— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) March 13, 2022
राधे श्याम का पहले ये रखा जाना था टाइटल
बता दें कि फिल्म का टाइटल पहले जान और ओ डियर रखा जाने वाला था, लेकिन बाद में ये नाम नहीं रखा गया. राधा कृष्ण कुमार निर्देशित इस फिल्म का बजट 350 करोड़ है. फिल्म में एडवांस वीएफएक्स का इस्तेमाल किया गया है.