Salman Khan Radhe Zoom Zoom song : सलमान खान की फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ (Radhe: Your Most Wanted Bhai) को लेकर फैंस काफी उत्साहित है. सलमान एक के बाद एक फिल्मों के गाने रिलीज करते जा रहे है, जो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. अब राधे का चौथा गाना ‘जूम जूम’ (Zoom Zoom) रिलीज हो गया है. गाने में भाईजान के साथ दिशा पाटनी (Disha Patani) दिख रही है और दोनों का स्वैग फैंस के होश उड़ा रहा है.
‘जूम जूम’ सॉन्ग में सलमान के डांस स्टेप्स काफी कमाल के है. हर बार की तरह इस सॉन्ग में उनका अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है. वहीं दिशा अपनी ग्लैमरस लुक से इंटरनेट पर आग लगा रही है. सलमान और दिशा की केमिस्ट्री लाजवाब दिख रही है. इस गाने को ऐश किंग और यूलिया वंतूर ने गाया है और सीज़र गोंसाल्वस ने इसे कोरियोग्राफी किया है. म्यूजिक साजिद-वाजिद द्वारा रचित और कुणाल वर्मा द्वारा लिखित है.
गाने के रिलीज होते ही ट्विटर पर फैंस अपना रिएक्शन दे रहे है. सलमान के कूल डांस स्टेप्स उन्हें काफी पसन्द आ रहा है. कई यूजर्स ने गाने को ब्लॉकबस्टर सॉन्ग बता दिया. कुछ यूजर्स को इसका म्यूजिक काफी कैची औऱ फ्रेश लगा. इससे पहले राधे का टाइटल सॉन्ग ‘राधे टाइटल ट्रैक’ रिलीज हुआ था, जिसमें सलमान डैपर लुक में दिखे थे. साजिद की आवाज़ में यह एक एंटरटेनर ट्रैक है.
Zoom zoom is also looking a chartbuster
So we can say Megastar Salman Khan who has best music albums
Now has delivered one more chartbuster album after a long time
He is back 🔥#Radhe music album is best from him in last 3-4 years#ZoomZoom— Sanyaasi (@beingiradhe) May 10, 2021
Radhe song zoom zoom is excellent
— Muhammad Abdullah (@Abdullah_181005) May 10, 2021
वहीं फिल्म के अन्य गाने ‘सीटी मार’ औऱ ‘दिल दे दिया’ पहले ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा चुका है. सीटी मार में सलमान के साथ दिशा दिखी थी तो दिल दे दिया में एक्टर के साथ जैकलिन ने अपना जलवा बिखेरा था.
Also Read: पैर से खून बहने के बावजूद दीपिका पादुकोण करती रही थीं डांस, ये थी वजह
गौरतलब है कि फिल्म 13 मई को ईद के मौके पर रिलीज होने जा रहा है. फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज है. सलमान के अलावा राधे में दिशा पटानी, रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ मुख्य भूमिका निभा रहे है. फिल्म को ज़ी5 पर ‘पे-पर-व्यू’ सर्विस ज़ी प्लेक्स पर देखा जा सकता है. इसके अलावा जीप्लेक्स डीटीएच प्लेटफॉर्म जैसे डिश, डी2एच, टाटा स्काई और एयरटेल डिजिटल टीवी पर भी उपलब्ध है.