झारखंड: राधिकापुर एक्सप्रेस की ट्रक से टक्कर, इंजन व दो कोच क्षतिग्रस्त, फरक्का-हावड़ा मेन लाइन 13 घंटे बाधित

घटना की जानकारी मिलते ही फरक्का पुलिस व आरपीएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची और राधिकापुर एक्सप्रेस ट्रेन में मौजूद सभी यात्रियों को निकालकर दूसरे ट्रेन से गुमानी, पाकुड़ होते हुए हावड़ा की ओर रवाना किया.

By Guru Swarup Mishra | December 4, 2023 8:33 PM

बरहरवा (साहिबगंज), विकास: मालदा रेल मंडल अंतर्गत फरक्का के पुराना बल्लालपुर रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे ट्रैक पर खड़े बालू लदे ट्रक से हावड़ा जा रही राधिकापुर एक्सप्रेस की टक्कर हो गयी. इससे एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन सहित दो कोच क्षतिग्रस्त हो गया और ट्रेन में आग भी लग गयी. इस दुर्घटना में लोगों को केवल हल्की-फुल्की चोटें आयी हैं. दुर्घटना के बाद फरक्का-हावड़ा मेन लाइन करीब 13 घंटे तक बाधित रही. घटना की जानकारी मिलते ही फरक्का पुलिस व आरपीएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची और राधिकापुर एक्सप्रेस ट्रेन में मौजूद सभी यात्रियों को निकालकर दूसरे ट्रेन से गुमानी, पाकुड़ होते हुए हावड़ा की ओर रवाना किया.

लोगों को आयी हैं हल्की-फुल्की चोटें

जानकारी के अनुसार रविवार की मध्य रात्रि करीब 1:30 बजे फरक्का पुराना बल्लालपुर रेलवे लाइन के बंद रास्ते से एक बालू लदा ट्रक रेलवे ट्रैक पार करने की कोशिश कर रहा था. तभी ट्रैक पर ही ट्रक खराब हो गया और ट्रक का चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया. इसी वक्त फरक्का की ओर से राधिकापुर एक्सप्रेस ट्रेन जो हावड़ा की ओर जा रही थी, वह पुराना बल्लालपुर रेलवे स्टेशन के समीप ट्रैक पर खड़े बालू लदे ट्रक को टक्कर मार दी. इससे इंजन सहित दो कोच क्षतिग्रस्त हो गए. हालांकि, लोगों को हल्की-फुल्की चोटें आयी हैं. कोई बड़ा नुकसान होने की सूचना नहीं है.

Also Read: झारखंड हाईकोर्ट ने गैंगस्टर अमन सिंह की धनबाद जेल में गोली मारकर हत्या मामले में लिया संज्ञान, दिया ये आदेश

13 घंटे तक लाइन बाधित

ट्रेन एक्सीडेंट की जानकारी मिलते ही फरक्का पुलिस व आरपीएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची और राधिकापुर एक्सप्रेस ट्रेन में मौजूद सभी यात्रियों को निकालकर दूसरे ट्रेन से गुमानी, पाकुड़ होते हुए हावड़ा की ओर रवाना किया. घटना के बाद रेलवे के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य में लग गये. बड़े-बड़े क्रेन व जेसीबी के माध्यम से बालू लोडेड ट्रक को ट्रैक से हटाया गया. इस दौरान करीब 13 घंटे तक लाइन बाधित रही. फरक्का से हावड़ा की ओर जाने वाली ट्रेनें यथा कोलकाता-अगरतल्ला एक्सप्रेस, कटिहार-हाटे बाजार एवं अन्य का रूट डायवर्ट कर चलायी गयी.

Also Read: झारखंड: गिरिडीह को 335 करोड़ की सौगात, सीएम हेमंत सोरेन ने केंद्र सरकार से मांगा एक लाख 36 हजार करोड़ बकाया

Next Article

Exit mobile version