यूएस ओपन ( US Open 2022) में स्पेन के दिग्गज खिलाड़ी राफेल नडाल ने अपने 23वें ग्रैंडस्लैम जीत की तरफ एक कदम और बढ़ाते हुए तीसरे दौर का मैच जीत लिया है. 36 साल के नडाल ने यहां पुरुषों के एकल वर्ग के तीसरे दौर में फ्रांस के रिचर्ड गैस्केट को एकतरफा मुकाबले में हराकर चौथे दौर में प्रवेश कर लिया. राफेल नडाल ने गैस्केट के खिलाफ 6-0, 6-1 और 7-5 से जीत हासिल की.
दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी राफेल नडाल को दूसरे दौर में मिली जीत के दौरान उनका ही रैकेट नाक पर लग जाने से चोट आई थी. चार बार के चैम्पियन और 22 ग्रैंडस्लैम विजेता नडाल ने कहा कि अब उनकी चोट ठीक है. अब उनका सामना अमेरिका के फ्रांसिस टियाफो से होगा. वहीं आंद्रेइ रूबलेव ने चार घंटे से अधिक चले मैच में दुनिया के 19वें नंबर के खिलाड़ी डेनिस शापोवालोव को 6-4, 2-6, 7-6, 6-4, 7. से हराया. अब उनका सामना सातवीं रैंकिंग वाले कैमरन नॉरी से होगा.
Also Read: Novak Djokovic कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाने के कारण US Open से भी हुए बाहर
कार्लोस अलकारेज लगातार दूसरे अमेरिकी ओपन में चौथे दौर में पहुंचने वाले पीट सम्प्रास के बाद सबसे युवा खिलाड़ी बन गए. सम्प्रास ने 1989 और 1990 में यह कमाल किया था. उन्नीस वर्ष के अलकारेज ने जेंसन ब्रूक्सबी को 6-3, 6-3, 6-3 से हराया. अब उनका सामना मारिन सिलिच और डेनियल इवांस के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा. महिला वर्ग में जेसिका पेगुला ने क्वालीफायर युआन यूइ को 6-2, 6-7, 6-0 से हराकर पहली बार अमेरिकी ओपन के चौथे दौर में प्रवेश किया . वहीं पेत्रा क्वितोवा ने गारबाइन मुगुरूजा को 5-7, 6-3, 7-6 से हराया.
यूएस ओपन महिला वर्ग के एकल स्पर्धा में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी इगा स्विटेक ने भी अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा. उन्होंने अमेरिका की लौरेन डेविस के खिलाफ 6-3, 6-4 से जीत दर्ज कर चौथे दौर में प्रवेश किया. फ्रेंच ओपन चैंपियन स्विटेक ने दूसरे सेट में 1-4 से पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी की और लगातार पांच गेम जीतकर मैच अपने नाम किया. 21 साल की इस स्टार खिलाड़ी का अगला मुकाबला अब चीन की युवा झेंग किनवेन या जुले नीमेइर से होगा.