परिणीति चोपड़ा को डेट करने की खबरों पर राघव चड्ढा ने तोड़ी चुप्पी, बोले- कोई सस्पेंस नहीं…

सोशल मीडिया पर एक वीडियो पर सामने आया है जिसमें वो इस बारे में करते दिख रहे हैं. जब आप नेता से फिर से अभिनेता के साथ उनकी शादी की योजना के बारे में पूछा गया, तो आप नेता ने कहा, "आपको बताएंगे जब मैं शादी करूंगा तो आपको बता दूंगा."

By Budhmani Minj | March 25, 2023 1:21 PM

परिणीति चोपड़ा इनदिनों अपनी पर्सनल लाईफ को लेकर सुर्खियों में छाए रहते हैं. हाल ही में उन्हें आम आदमी पार्टी (आप) के नेता राघव चड्ढा के साथ डिनर डेट पर स्पॉट किया गया. अब राघव चड्ढा का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उन्होंने परिणीति चोपड़ा को लेकर पूछे गये सवाल को खारिज कर दिया. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार जब उनसे मुंबई में दोनों की मुलाकातों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, “आप मुझसे राजनीति के सवाल करें, परिणीति के ना करिए.”

मैं शादी करूंगा तो आपको बता दूंगा

सोशल मीडिया पर एक वीडियो पर सामने आया है जिसमें वो इस बारे में करते दिख रहे हैं. जब आप नेता से फिर से अभिनेता के साथ उनकी शादी की योजना के बारे में पूछा गया, तो आप नेता ने कहा, “आपको बताएंगे जब मैं शादी करूंगा तो आपको बता दूंगा.” रिपोर्टर ने उनसे आगे पूछा, “आप सस्पेंस क्यों क्रिएट करना चाहते हैं?” जिस पर चड्ढा ने कहा, “कोई सस्पेंस नहीं. मैं आपको बता रहा हूं, जब मैं शादी करूंगा तो सूचित करूंगा.”


एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर भी फॉलो करते हैं

एएनआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, परिणीति चोपड़ा और आप नेता ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में एक साथ पढ़ाई की और लंबे समय से दोस्त हैं. ये एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर भी फॉलो करते हैं. विरल भयानी ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें दोनों साथ नजर आ रहे हैं.


Also Read: कौन हैं राघव चड्ढा? जिनके साथ डिनर डेट पर पहुंची परिणीति चोपड़ा, डेटिंग की अटकलें तेज
परिणीति चोपड़ा ने इस फिल्म से किया था डेब्यू

बता दें कि परिणीति चोपड़ा जानीमानी एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की चचेरी बहन हैं. साल 2009 में वह यश राज फिल्म्स (YRF) के मार्केटिंग विभाग में शामिल हुईं. आखिरकार उन्होंने रणवीर सिंह और अनुष्का शर्मा के साथ रोम-कॉम लेडीज वर्सेस रिकी बहल (2011) में सहायक भूमिका में अभिनय की शुरुआत की. इसके बाद वो कई फिल्मों में नजर आईं. उनकी पिछली फिल्म ऊंचाई थी.

Next Article

Exit mobile version