VIDEO: बिहार में सीओ को घेरकर पहनायी नोटों की माला, हाथापाई के बीच भागते दिखे अधिकारी, जानें पूरा मामला
सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें बिहार सरकार के एक सीओ को कुछ लोगों के नाराजगी का सामना करना पड़ा. यह वीडियो हाजीपुर के राघोपुर प्रखंड का बताया जा रहा है. जहां के निवर्तमान अंचलाधिकारी अक्षय प्रताप सिंह आम लोगों के निशाने पर आ गये. बीच सड़क पर उन्हें जनता के विरोध का सामना करना पड़ा. घूस लेकर जमीन का गलत रसीद काटने का आरोप लगाकर उन्हें बीच सड़क पर नोटों का माला पहनाते हुए बेइज्जत किया गया.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें बिहार सरकार के एक सीओ को कुछ लोगों के नाराजगी का सामना करना पड़ा. यह वीडियो हाजीपुर के राघोपुर प्रखंड का बताया जा रहा है. जहां के निवर्तमान अंचलाधिकारी अक्षय प्रताप सिंह आम लोगों के निशाने पर आ गये. बीच सड़क पर उन्हें जनता के विरोध का सामना करना पड़ा. घूस लेकर जमीन का गलत रसीद काटने का आरोप लगाकर उन्हें बीच सड़क पर नोटों का माला पहनाते हुए बेइज्जत किया गया.
हाजीपुर राघोपुर प्रखंड के निवर्तमान अंचलाधिकारी अक्षय प्रताप सिंह पर घूस लेकर जमीन का गलत रसीद काटने का आरोप लगाते हुए पीड़ित द्वारा बीच सड़क पर घोर बेज्जती किए जाने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि राघोपुर के निवर्तमान अंचलाधिकारी अक्षय प्रताप सिंह को बीच सड़क पर अचानक भीड़ ने घेर लिया. सीओ के काम से गुस्साए लोगों ने उन्हें घेरकर उनके जेब में जबरन पैसा डालने लगे. इससे पहले की अधिकारी कुछ समझ पाते, लोग उनके गले मे नोटों का माला पहनाने लगे.
दरअसल, जमीन मामले में गलत तरीके से काम करने के आरोप लगाने वाले पक्ष के लोगों ने जब सीओ को घेरा तो पहले केवल बातों से विरोध की शुरुआत हुई. लेकिन देखते ही देखते मामला बढ़ गया और पैसे की माला भी लोग पहनाने लगे. जिसके चलते काफी देर तक अफरा तफरी का माहौल बना रहा और मौके पर लोगों की भीड़ लग गयी.
राघोपुर में लोगों ने सीओ को घेरा..नोटों का माला पहनाया pic.twitter.com/FyAWXRb3yG
— Thakur Shaktilochan shandilya (@Ershaktilochan) July 14, 2021
वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि पहले भीड़ ने हो हंगामा कर विरोध किया लेकिन उसके बाद यह मामला आगे बढ़ गया और कुछ लोगों ने अंचलाधिकारी का अचानक कॉलर पकड़ लिया और फिर धक्का-मुक्की भी किया जाने लगा. इस दौरान अंचलाधिकारी हक्के-बक्के रह गये और वहां से निकलने का प्रयास करने लगे. अधिकारी दौड़कर भागने लगे लेकिन लोगों ने खदेड़कर उन्हें फिर पकड़ लिया और बैठा दिया.दरअसल पूरा मामला घूस लेकर जमीन का गलत रसीद काटने से जुड़ा हुआ है.
बिहार सरकार के सीओ को नोटों की माला पहनाकर लोगों ने किया विरोध..जमीन का गलत रसीद काटने पर की हाथापाई pic.twitter.com/0OqPLGa9Mm
— Thakur Shaktilochan shandilya (@Ershaktilochan) July 14, 2021
मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित रविकांत का आरोप है की सीओ ने घूस लेकर उनके जमीन की रसीद दूसरे के नाम गलत तरीके से काट दी. राघोपुर निवासी रविकांत के साथ उनके कुछ और लोग इसी बात की शिकायत लेकर हाजीपुर पहुंचे थे. लेकिन उन्हें पता चला कि सीओ अक्षय प्रताप सिंह का राघोपुर अंचल से तबादला हो गया है. अनवरपुर चौक स्थित एक रेस्टोरेंट में उनका विदाई समारोह चल रहा है. उसके बाद पीड़ित परिवार रेस्टोंरेंट के बाहर इंतजार करने लगे. इसी दौरान जैसे ही अंचलाधिकारी रेस्टोरेंट से बाहर निकले तो भीड़ ने उन्हें घेर लिया और फिर जो कुछ भी शर्मनाक तस्वीर कैमरे में कैद हुई वो सबके सामने है.
हाजीपुर के राघोपुर प्रखंड में नाराज लोगों ने सीओ अक्षय प्रताप सिंह को सरेआम घेरकर नोट का माला पहनाया. pic.twitter.com/4vfkdeliMY
— Thakur Shaktilochan shandilya (@Ershaktilochan) July 14, 2021
POSTED BY: Thakur Shaktilochan