रघुनाथपुर रेल हादसे का असर, धनबाद होकर चलने वाली कई ट्रेनों का बदला रूट, कुछ ट्रेनें लेट

रघुनाथपुर रेल हादसे का असर देखने को मिल रहा है. इस कारण धनबाद होकर चलने वाली कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन किया गया है. साथ ही कई ट्रेन देरी से खुलेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 13, 2023 9:51 AM

पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर मंडल के रघुनाथपुर स्टेशन पर बुधवार की रात 9.35 बजे 12506 आनंद विहार (टी) – कामाख्या एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है. इस कारण धनबाद होकर चलने वाली कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन किया गया है. 12 अक्तूबर को नयी दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 12304 नयी दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस पंडित दीनदयाल उपाध्याय-गया-प्रधानखांटा होकर चलायी जायेगी.

घंटों विलंब से खुलेगी ट्रेन

13009 अप हावड़ा-योग नगरी ऋषिकेश दून एक्सप्रेस हावड़ा से 12 अक्तूबर की रात 8.25 बजे की जगह 13 अक्तूबर की शाम 5.05 बजे प्रस्थान करेगी.

आसनसोल होकर चलायी गई कई ट्रेनें

12 अक्तूबर को कोलकात से प्रस्थान करने वाली 12325 कोलकाता-नागल बांध साप्ताहिक एक्सप्रेस, 11 अक्तूबर को नयी दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 12304 नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस, 12 अक्तूबर को कोलकाता से प्रस्थान करने वाली 12315 कोलकाता-उदयपुर सिटी साप्ताहिक एक्सप्रेस, 11 को मुंबई से प्रस्थान करनेे वाली 12362 मुंबई सीएसएमटी – आसनसोल एक्सप्रेस पं. दीन दयाल उपाध्याय – गया – धनबाद – आसनसोल होकर चलायी गयी.

Also Read: IRCTC Tour Package: 11 से 22 दिसंबर तक भारत गौरव ट्रेन करायेगी धार्मिक स्थलों के दर्शन, जानें किराया और रूट

आज दो ट्रेनों के समय में किया बदलाव

इधर, देवघर डाउन लाइन में ट्रेनों के देर से चलने के कारण कुछ ट्रेनों का समय पुनर्निर्धारित किया गया है. इसके तहत 13009 अप हावड़ा-ऋषिकेश दून एक्सप्रेस हावड़ा से 13 अक्टूबर को 20:25 बजे के बजाय 17:05 बजे प्रस्थान करेगी. वहीं 12 अक्टूबर को चलने वाली 12333 अप हावड़ा-प्रयागराज रामबाग विभूति एक्सप्रेस हावड़ा से 13 अक्टूबर को अपने निर्धारित प्रस्थान समय 20:00 बजे के बजाय 12:35 बजे प्रस्थान करेगी. यह जानकारी आसनसोल मंडल की ओर से दी गयी गयी है.

Next Article

Exit mobile version