Ranbir Kapoor Alia Bhatt Wedding: राहुल भट्ट ने की रणबीर आलिया की शादी कंफर्म, बोले- मैं बाउंसर बनकर…

राहुल भट्ट ने अब कंफर्म कर दिया है कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी हो रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2022 4:47 PM
an image

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की शादी को लेकर पिछले कई दिनों से खबरें चल रही हैं. जबकि अब तक कोई फैमिली की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. आलिया के भाई राहुल भट्ट ने अब कंफर्म कर दिया है कि दोनों की शादी हो रही है. इससे पहले शुक्रवार को आलिया भट्ट के चाचा रॉबिन भट्ट ने कंफर्म किया था कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट 14 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. रॉबिन महेश भट्ट के सौतेले भाई हैं.

आलिया भट्ट के हाफ ब्रदर राहुल भट्ट ने टाइम्स ऑफ इंडिया से खास बातचीत में जिक्र किया कि शादी हो रही है और उन्हें इन्वाइट किया गया है. राहुल ने कहा, “हां, शादी हो रही है और मुझे इन्वाइट किया गया है. मैं इस समारोह में वहां मौजूद रहूंगा. हालांकि, मैं गाने और डांस करने नहीं जा रहा हूं. मैं पेशे से जिम इंस्ट्रक्टर हूं और वहां बाउंसर की हैसियत से रहूंगा (हंसते हुए). मैं शादी में रक्षक बनूंगा.”

राहुल अपनी बहन आलिया और रणबीर की शादी को लेकर एक्साइटिड हैं. उन्होंने माना कि आलिया कभी भी उनके साथ अपनी लव लाइफ के बारे में चर्चा नहीं करेंगी. उन्होंने बताया कि, “वह बहुत डरी हुई थी कि मैं जाकर उनके ब्वॉयफ्रेंड को पीट दूंगा.” वहीं उन्होंने पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों तरह से आलिया द्वारा किये गये काम को लेकर गर्व महसूस किया है.

गौरतलब है कि शुक्रवार को रॉबिन भट्ट ने ईटाइम्स को पुष्टि की कि आलिया की मेहंदी सेरेमनी 13 अप्रैल को होगी और शादी 14 अप्रैल को मुंबई के आरके हाउस में होगी. यह वही जगह है जहां रणबीर के पेरेंट्स नीतू कपूर और ऋषि कपूर शादी के बंधन में बंधे थे.

Also Read: ‘मदर इंडिया’ से लेकर ‘आवारा’ तक, इन बेमिसाल फिल्मों के ओरिजनल पोस्टर पर यहां लगेगी बोली

बता दें कि आलिया और रणबीर की लव स्टोरी अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र के सेट पर शुरू हुई थी. उन्होंने 2018 में सोनम कपूर की शादी के रिसेप्शन में एक कपल के रूप में सार्वजनिक मौजूदगी दर्ज की थी. एक इंटरव्यू में रणबीर ने इस बात को कंफर्म किया था कि वे डेटिंग कर रहे हैं. साल 2020 में रणबीर ने कहा था कि उनकी शादी उसी साल हो जाती अगर वह कोविड -19 महामारी नहीं आती.

Exit mobile version