भारत जोड़ो न्याय यात्रा: राहुल गांधी की एक झलक पाने को उमड़ा जनसैलाब, रामगढ़ में कर रहे हैं रात्रि विश्राम
झारखंड के रामगढ़ जिले के गोला के बाद चितरपुर में भी राहुल गांधी को देखने भारी भीड़ सड़क किनारे जुटी थी. चितरपुर के बाद राहुल गांधी सीधे रामगढ़ पहुंचे. सिदो कान्हू जिला मैदान में राहुल गांधी रात्रि विश्राम कर रहे हैं.
रामगढ़, राजीव कुमार: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा बोकारो से चलकर पेटरवार होते हुए संघाई घाटी में रामगढ़ जिला पहुंची. गोला में राहुल गांधी को देखने के लिए अप्रत्याशित भीड़ जुटी थी. लोग पहले से राहुल गांधी के इंतजार में सड़कों के किनारे खड़े थे. राहुल गांधी के आते ही भारी भीड़ जुट गई. लोग घरों के ऊपर से भी खड़े होकर राहुल गांधी को देख रहे थे. राहुल गांधी ने वाहन पर खड़ा होकर कुछ देर लोगों को संबोधित किया. आपको बता दें कि राहुल गांधी के रात्रि विश्राम की व्यवस्था रामगढ़ जिले के सिदो कान्हू जिला मैदान में की गयी है. यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
रामगढ़ के जिला मैदान में रात्रि विश्राम की व्यवस्था
झारखंड के रामगढ़ जिले के गोला के बाद चितरपुर में भी राहुल गांधी को देखने भारी भीड़ सड़क किनारे जुटी थी. चितरपुर के बाद राहुल गांधी सीधे रामगढ़ पहुंचे. जहां उनका काफिला सिदो कान्हू जिला मैदान में प्रवेश कर गया. यहां राहुल गांधी रात्रि व उनके दल में शामिल लोगों के रात्रि विश्राम की व्यवस्था की गयी है. यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. पूरे रास्ते महिलाएं व बच्चे भी राहुल गांधी को देखने के लिए सड़क किनारे खड़े थे.
सोमवार की सुबह आठ बजे राहुल निकलेंगे यात्रा पर
सोमवार की सुबह आठ बजे राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पुन: प्रारंभ होगी जो गांधी चौक, सुभाष चौक होते हुये रांची की ओर निकल जाएगी. इस क्रम में चुट्टूपालू घाटी में शहीद स्थल पर शहीद टिकैट उमरांव सिंह व शहीद शेख भिखारी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. राहुल गांधी के साथ जयराम रमेश, कन्हैया, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, झारखंड प्रभारी जीए मीर आदि भी हैं. पांच फरवरी को राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा रांची पहुंचेगी. यहां उनके जोरदार स्वागत की तैयारी की गयी है.
Also Read: Bharat Jodo Nyay Yatra: राहुल गांधी रामगढ़ के सिदो कान्हू जिला मैदान में करेंगे रात्रि विश्राम