Loading election data...

भारत जोड़ो न्याय यात्रा: झारखंड में राहुल गांधी, काफिला रोककर स्कूली बच्चों से मिले, ऐसे किया गया भव्य स्वागत

लिट्टीपाड़ा के रामपुर मैदान से गोड्डा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी ने डहरलंगी स्कूल में बच्चों को देखकर अपना काफिला रोका. उन्होंने गाड़ी से उतरकर निर्माण हृदय स्कूल डहरलहंगी के बच्चों से मुलाकात की. उन्होंने बच्चों से हाथ मिलाया. बच्चों ने उनका स्वागत किया.

By Guru Swarup Mishra | February 3, 2024 9:31 PM

पाकुड़, रमेश भगत: कांग्रेस नेता राहुल गांधी शनिवार की सुबह रामपुर में बने पंडाल से अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर सुबह 8 बजे रवाना हुए. इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता मौजूद थे. प्रदेश और जिला के कांग्रेस नेताओं के साथ सुबह राहुल गांधी ने मुलाकात की. जिसमें झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर, मंत्री आलमगीर आलम, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, प्रदेश महासचिव तनवीर आलम, प्रदेश सोशल मीडिया अध्यक्ष गजेंद्र सिंह, भारत जोड़ो न्याय यात्रा के को-ऑर्डिनेटर नलिन मिश्रा सहित अन्य प्रमुख नेता शामिल थे. उनके साथ बैठक करने के बाद राहुल गांधी गोड्डा के लिए रवाना हो गये.

काफिला रोककर स्कूली बच्चों से मिले राहुल गांधी

लिट्टीपाड़ा के रामपुर मैदान से गोड्डा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी ने डहरलंगी स्कूल में बच्चों को देखकर अपना काफिला रोका. उन्होंने गाड़ी से उतरकर निर्माण हृदय स्कूल डहरलहंगी के बच्चों से मुलाकात की. उन्होंने अपनी गाड़ी से उतरकर बच्चों से हाथ मिलाया. इस दौरान स्कूली बच्चों ने उन्हें फूलमाला पहना कर उनका स्वागत किया. राहुल गांधी ने हाथ जोड़कर उनका अभिवादन किया और अपने काफिले के साथ धर्मपुर-सिमलोंग के रास्ते रवाना हो गये. स्कूल में राहुल गाधी के आने से स्कूली बच्चों में काफी उत्साह देखा गया. इस दौरान ग्रामीणों की भी काफी भीड़ मौजूद हो गई थी.

Also Read: भारत जोड़ो न्याय यात्रा: BJP के नफरत के बाजार में हम खोलते हैं मोहब्बत की दुकान, झारखंड में बोले राहुल गांधी

टेंट के पास सुरक्षा के थे कड़े इंतजाम

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पश्चिम बंगाल से पाकुड़ होते हुए लिट्टीपाड़ा के रामपुर मैदान रात्रि विश्राम के लिए रूकी. गोविंदपुर-साहेबगंज मुख्य सड़क में स्थित रामपुर में उनके विश्राम के लिए भव्य टेंट का निर्माण कराया गया था. जिसमें तरह की सुविधा मौजूद थी. टेंट की सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी लगाये गये थे. राहुल गांधी का काफिला पाकुड़ शहर होते हुए करीब 7 बजे लिट्टीपाड़ा पहुंचा था. टेंट के आसपास बड़ी संख्या में ग्रामीण और आसपास के लोग राहुल गांधी की एक झलक पाने के लिए घंटों इंतजार करते रहे.

Also Read: भारत जोड़ो न्याय यात्रा: राहुल गांधी दो फरवरी को पाकुड़ से करेंगे शुरुआत, झारखंड कांग्रेस प्रभारी ने किया मंथन

Next Article

Exit mobile version