रामगढ़: राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के क्रम में रात्रि विश्राम रामगढ़ के सिदो कान्हू जिला मैदान में करेंगे. इसे लेकर मैदान की अच्छी तरह से साफ-सफाई कर टेंट आदि लगा दिये गये हैं. इसके साथ ही भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल कुछ बड़े वाहन मैदान में आ चुके हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि रात के लगभग आठ बजे तक राहुल गांधी जिला मैदान रात्रि विश्राम के लिए पहुंच जायेंगे. इसे लेकर तीन बजे पूरे मैदान को सुरक्षा के दृष्टिकोण से सुरक्षा कर्मियों ने अपने कब्जे में ले लिया. मैदान को पूरी तरह से खाली करा लिया गया है.
सोमवार की सुबह आठ से शुरू होगी न्याय यात्रा
रात्रि विश्राम के बाद सोमवार की सुबह आठ बजे राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा फिर शुरू होगी. मैदान से निकल रोड शो करते हुए राहुल गांधी गांधी चौक पहुंचेंगे तथा गांधी चौक से सुभाष चौक होते हुए रांची की ओर निकल जायेंगे.
Also Read: Bharat Jodo Nyay Yatra LIVE: राहुल गांधी ने गोला में लोगों को किया संबोधित
शहीद टिकैट उमरांव व शहीद शेख भिखारी को देंगे श्रद्धांजलि
चुट्टूपालू घाटी में राहुल गांधी शहीद स्थल पर शहीद टिकैट उमरांव सिंह व शहीद शेख भिखारी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. राहुल गांधी की यात्रा को लेकर कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं. पूरे शहर को बड़े-बड़े होर्डिंग व कांग्रेस के झंडों से पाट दिया गया है. शहर में हर मार्ग पर कांग्रेस के होर्डिंग व झंडे नजर आ रहे हैं.
राहुल गांधी को देखने के लिए जुटी भीड़
इससे पहले भारत जोड़ो न्याय यात्रा के क्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी का काफिला रविवार दोपहर करीब तीन बजे बालीडीह थाना क्षेत्र स्थित पेट्रोल पंप मोड़ पर पहुंचा. पेट्रोल पंप मोड़ पर कांग्रेस जिला कमेटी सचिव बैजनाथ जयसवाल के नेतृत्व में सैकड़ों लोग राहुल गांधी को देखने के लिए घंटों सड़क किनारे इंतजार करते रहे. राहुल गांधी ने अपनी गाड़ी से ही वहां खड़े कार्यकर्ताओं सहित बालिकाओं का अभिवादन किया. इस दौरान मुख्य रूप से बालेश्वर सिंह राठौर, अरविंद ठाकुर, महेश सिंह, महेंद्र तिवारी, पप्पू पांडेय, ब्रजेश चौबे, लखीराम मांझी, विपिन सिंह, रवि झा, हरे राम सिंह, शिखा कुमारी, पूनम कुमारी, सुमन कुमारी, किरण कुमारी, परी कुमारी, कोमल कुमारी, सुमित कुमार, नीता देवी, अल्पना कुमारी, रुचिका कुमारी सहित अन्य मौजूद थे.