लाल जीप में बैठकर राहुल गांधी ने झारखंड में किया प्रवेश, मुख्यमंत्री व मंत्री हेलीकॉप्टर से पहुंचे पाकुड़
राहुल गांधी के आगमन के पूर्व झारखंड के नवनियुक्त मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, मंत्री आलमगीर आलम और झारखंड कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर हेलीकॉप्टर से करीब सवा चार बजे समाहणालय भवन स्थित हैलीपेड पहुंचे.
पाकुड़ : राहुल गांधी की न्याय यात्रा के दौरान नसीपुर में उमड़ी लाखों की भीड़ ने राहुल गांधी की एक झलक पाने के लिए घंटों इंतजार करती रही. राहुल गांधी के 3 बजे कार्यक्रम में पहुंचने की सूचना थी. करीब एक बजे से ही हजारों की संख्या में लोग राहुल गांधी की झलक पाने के लिए कार्यक्रम स्थल, आसपास के भवनों में खड़े रहे. राहुल गांधी ठीक 5 बजे कार्यक्रम स्थल पहुंचे. विधायक बंधु तिर्की ने उन्हें पत्ते की आकर्षक टोपी पहनाकर उनका झारखंड में स्वागत किया. उन्होंने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया. इस दौरान उपस्थित लोगों ने उन्हें जोरदार शोर के साथ उनका स्वागत किया. राहुल गांधी के झारखंड में प्रवेश करने के दौरान करीब हजारों की संख्या में बंगाल कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद थे. राहुल गांधी लाल रंग की जीप में बैठकर झारखंड की सीमा में प्रवेश किये. इस दौरान पत्थरघट्टा गांव के पास बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया.
हेलीकॉप्टर से नवनियुक्त मुख्यमंत्री आलमगीर आलम, मंत्री आलमगीर आलम और झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर पहुंचे पाकुड़
राहुल गांधी के आगमन के पूर्व झारखंड के नवनियुक्त मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, मंत्री आलमगीर आलम और झारखंड कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर हेलीकॉप्टर से करीब सवा चार बजे समाहणालय भवन स्थित हैलीपेड पहुंचे. वहां से सड़क के रास्ते नसीपुर स्थित कार्यक्रम स्थल पहुंचे. मुख्यमंत्री चंपई सोरेन और मंत्री आलमगीर आलम के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर लोगों ने जिंदाबाद का नारा लगाते हुए उनका स्वागत किया. इस दौरान मुख्यमंत्री चंपई सोरेन और मंत्री आलमगीर आलम ने लोगों का अभिवादन किया. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, मंत्री आलमगीर आलम, जयराम रमेश, गुलाम अहमद मीर, राजेश ठाकुर, अधीर रंजन चौधरी, झामुमो सांसद विजय हांसदा, गीता कोड़ा, कार्यकारी अध्यक्ष शहजाद अनवर, प्रदीप यादव, योगेंद्र यादव, लालजी देशाई, सुखदेव भगत, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, प्रदीप बालमुचू, कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की, काजी निजामुद्दीन, बीपी सिंह, चेतन चौहान, रंजीत मुखर्जी, कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो सहित पाकुड़ और साहेबगंज के पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे.
झारखंड की सीमा पर पहुंचने पर जगह-जगह फूल फेंककर राहुल गांधी का किया गया स्वागत
कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को कई नेताओं ने संबोधित किया. कांग्रेस प्रदेश महासचिव तनवीर आलम ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी धरती पर हमारे नेता राहुल गाँधी का हम पुरे उत्साह के साथ स्वागत करते हैं. हमारे नेता देश में बढ़ रही नफरत की राजनीति के खिलाफ पूरे देश में न्याय यात्रा निकाल रहे हैं. यह यात्रा 14 जनवरी को मणिपुर से शुरु होकर 20वें दिन पाकुड़ पहुंची है. यह यात्रा आगे कई राज्यों से होते हुए 20 मार्च को मुबई पहुंचेगी. इससे देश में मोहब्बत की राजनीति का संचार होगा और देश में अन्याय के खिलाफ न्याय की बात होगी और देश में हम अपनी सरकार बनाकर लोगों को न्याय दिलाने का काम करेंगे. पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा देश में बढ़ रही अन्याय के खिलाफ की यात्रा है. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव सिंह ने कहा कि झारखंड की धरती संघर्षों से सींची गयी है. झारखंड हमने लड़ कर लिया है. झारखंड में भाजपा की नफरत की राजनीति को सफल नहीं होने देंगे. उन्होंने सरकार गिराने की जो साजिश रची, उसके खिलाफ हम डटे रहे और सरकार बनाने में हम सफल रहे. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप बालमुचू ने कहा कि यह देश अमन चैन से चलने वाला देश है. कांग्रेस ने इस देश को अपनी मेहनत से सींचा है. इस देश में भाजपा की तोड़ने वाली राजनीति को सफल नहीं होने देंगे और देश में न्याय पंसद अमन पंसद सरकार बनाने का काम कांग्रेस करेगी.
Also Read: पाकुड़ में बोले राहुल गांधी- झारखंड में भाजपा ने सरकार चुराने की कोशिश की