Rahul Gandhi : राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में पहुंची

मणिपुर से 14 जनवरी को शुरू हुई भारत जोड़ो न्याय यात्रा 67 दिनों में 6,713 किमी की दूरी तय करेगी और 15 राज्यों के 110 जिलों को कवर करते हुये 20 मार्च को मुंबई में इसका समापन होगा.

By Shinki Singh | February 1, 2024 3:52 PM

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की अगुवाई वाली ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ बृहस्पतिवार को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में पहुंच गई. इस्लामपुर से बिहार में प्रवेश करने के साथ ही गत सोमवार को पश्चिम बंगाल में यात्रा का पहला चरण पूरा हो गया था. राज्य के उत्तरी हिस्से में मालदा जिले के रतुआ, बर्द्धमान जिले के देवीपुर के रास्ते यात्रा ने बुधवार को पश्चिम बंगाल में फिर से प्रवेश किया. राहुल गांधी की यात्रा अब तक पश्चिम बंगाल के छह जिलों में 523 किमी की दूरी तय करते हुए दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार और उत्तर दिनाजपुर को कवर कर चुकी है, जबकि दूसरे चरण में यह मालदा और मुर्शिदाबाद से गुजरेगी.

उत्तर बंगाल में यात्रा का उत्साहपूर्ण किया गया स्वागत

कभी कांग्रेस का गढ़ रहे उत्तर बंगाल में यात्रा का उत्साहपूर्ण स्वागत किया गया और रास्ते में राहुल गांधी ने स्थानीय लोगों से बात-चीत की. नेताओं ने कहा कि कांग्रेस को राष्ट्रीय स्तर पर उसकी सहयोगी, तृणमूल कांग्रेस शासित बंगाल के जलपाईगुड़ी, मालदा और मुर्शिदाबाद जिलों में जनसभा और प्रवास व्यवस्था की अनुमति के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था. मणिपुर से 14 जनवरी को शुरू हुई भारत जोड़ो न्याय यात्रा 67 दिनों में 6,713 किमी की दूरी तय करेगी और 15 राज्यों के 110 जिलों को कवर करते हुये 20 मार्च को मुंबई में इसका समापन होगा.

Also Read: भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत बिहार से बंगाल गये राहुल गांधी, कटिहार में बोले- खोलना चाहता मोहब्बत की दुकान बीड़ी बनाती महिलाओं के साथ बैठे दिखे राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में पहुंचे. यहां पर उन्होंने महिला बीड़ी वर्कर्स से मुलाकात की. राहुल ने महिलाओं से उनका हाल भी जाना. इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें उन्हें महिला बीड़ी मजदूरों से बात करते हुए देखा जा सकता है. महिलाओं से बात करने के साथ ही राहुल ने उनकी समस्याओं को जाना और उनके समाधान का आश्वासन दिया है.

Next Article

Exit mobile version