Loading election data...

राहुल गांधी करने जा रहे हैं शादी ? ढूंढ रहे हैं ऐसी लड़की

Rahul Gandhi Marriage News : मैं ऐसी लड़की पसंद करूंगा जिसमें मेरी दादी और मां की खूबियां मिलीजुली हों. अपनी शादी को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आखिर तोड़ थी चुप्पी

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2022 8:49 AM

Rahul Gandhi Marriage News : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अबतक कुंवारे हैं और उनकी शादी की चर्चा अक्सर सोशल मीडिया पर लोग करते नजर आ जाते हैं. इस बीच अपनी शादी को लेकर राहुल गांधी ने चुप्पी तोड़ दी है. उन्होंने कहा है कि वह शादी के लिए ऐसी लड़की चाहेंगे जिसमें उनकी दादी इंदिरा गांधी और मां सोनिया गांधी की खूबियां मिली-जुली हों. उन्होंने एक ट्यूब चैनल के साथ साक्षात्कार में यह टिप्पणी की. राहुल गांधी से उनकी दादी के साथ रिश्ते के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह मेरे जीवन का प्यार थीं। वह मेरी दूसरी मां थीं.

ऐसी लड़की ढूंढ रहे हैं राहुल गांधी

यह पूछे जाने पर कि क्या वह इंदिरा गांधी जैसी खूबियों वाली किसी लड़की के साथ शादी करना चाहेंगे तो उन्होंने कहा कि यह दिलचस्प सवाल है. मैं ऐसी लड़की पसंद करूंगा जिसमें मेरी दादी और मां की खूबियां मिलीजुली हों. उन्होंने यह भी कहा कि जब उन्हें कोई ‘पप्पू’ बोलता है उन्हें बुरा नहीं लगता क्योंकि यह सब दुष्प्रचार का हिस्सा है तथा ऐसे बोलने वाले अपने आप में परेशान और डरे हुए होते हैं. उन्होंने कहा कि यह दुष्प्रचार का हिस्सा है. जो बोल रहा है, उसके अंदर डर है, उसके जीवन में कुछ नहीं है, उसके रिश्ते अच्छे नहीं चल रहे हैं। उसे मुझे गाली देने की जरूरत है, तो गाली दे मैं, स्वागत करूंगा.

मैं किसी से नफरत नहीं करता

आगे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि मैं किसी से नफरत नहीं करता. आप मुझे गाली दो… मैं आपसे नफरत नहीं करूंगा. उन्होंने इस साक्षात्कार में गाड़ियों और बाइक के बारे में भी विस्तार से चर्चा की और बताया कि उनके पास अपनी कोई निजी कार नहीं है, लेकिन उनकी मां के पास एक कार है. उन्होंने कहा कि मैं लंदन में रहता था तो ‘आरएस 20’ बाइक चलाता था, वो मेरे जीवन का एक प्यार है.

Also Read: Congress Foundation Day: टी-शर्ट ही चल रही है, काम नहीं करेगी तो देखेंगे, तंज पर बोले राहुल गांधी

राहुल गांधी का कहना था कि वह साइकिल चलाना पसंद करते हैं तथा कभी उन्हें लैम्ब्रेटा (स्कूटर) पसंद थी. उन्होंने यह भी कहा कि भारत अब भी इलेक्ट्रिक वाहनों और ड्रोन के मामले में पीछे है क्योंकि इसके लिए जरूरी बुनियाद नहीं है.

भाषा इनपुट के साथ

Next Article

Exit mobile version