राहुल गांधी का प्रयागराज दौरा रद्द, BJP पर भड़की कांग्रेस, बोली- वाराणसी में नहीं मिली विमान लैंडिंग की अनुमति

राहुल गांधी का प्रयागराज दौरा रद्द होने पर कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय ने आरोप लगाया कि ये सरकार के इशारे पर किया गया है.राहुल गांधी की बढ़ती हुई लोकप्रियता से सरकार डर गई है. इसीलिए भाजपा सरकार के इशारे पर उनके विमान को बाबतपुर एयरपोर्ट पर उतरने नहीं दिया गया.

By Sanjay Singh | February 14, 2023 8:18 AM
an image

Varanasi: कांग्रेस (Congress) सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का प्रयागराज (Prayagraj) दौरा रद्द हो गया है. इसके बाद इस मामले में सियासत तेज हो कई है. पार्टी नेताओं ने आरोप लगाया कि सरकार के इशारे पर राहुल गांधी के विमान को वाराणसी (Varanasi) में उतरने की इजाजत नहीं दी गई. इस वजह से उनके प्रयागराज आने का कार्यक्रम निरस्त करना पड़ा.

कांग्रेस नेता व सांसद राहुल गांधी को मंगलवार को प्रयागराज में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट आना था. लेकिन, देर रात अचानक उनका कार्यक्रम रद्द हो गया. बाबतपुर एयरपोर्ट पर राहुल गांधी का स्वागत करने पहुंचे प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार के इशारे पर राहुल गांधी के विमान को बाबतपुर एयरपोर्ट पर उतरने नहीं दिया गया.

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की बढ़ती हुई लोकप्रियता से सरकार डर गई है. इस तरह की हरकत की जितनी निंदा की जाए कम है. राहुल गांधी के आने की सूचना पर सोमवार शाम से ही कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता एयरपोर्ट पर स्वागत के लिए एकत्र होने लगे थे. बाद में राहुल गांधी के नहीं पहुंचने पर पार्टी नेताओं ने इसके लिए सरकार पर आरोप लगाए.

Also Read: Kanpur Dehat: मां-बेटी के जिंदा जलने का मामला, मंत्री प्रतिभा शुक्ला बोलीं महिला कल्याण में मेरा होना बेकार…

वहीं प्रयागराज का दौरा रद्द होने के बाद अब राहुल गांधी के कार्यक्रम की अगली तारीख तय नहीं हो पाई है. संभावना जताई जा रही है कि अब जल्द ही फिर से राहुल गांधी के प्रयागराज दौरे का कार्यक्रम तय किया जाएगा. राहुल गांधी को प्रयागराज में नेहरू गांधी परिवार के पैतृक आवास स्वराज भवन में रुककर अगले दिन कमला नेहरू ट्रस्ट की बैठक में शामिल होना था.

राहुल गांधी काफी समय से भारत जोड़ो यात्रा का नेतृत्व कर रहे थे. इस साल की शुरुआत में उनके नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा यूपी पहुंची थी. हालांकि यूपी में यात्रा केवल तीन दिनों तक रही थी. यूपी में यात्रा के दौरान राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को एक साथ देखा गया था. इस दौरान हर जिले से कार्यकर्ता यात्रा में पहुंचे थे. इसके बाद वह पहली बार यूपी के दौरे पर आने वाले थे. लेकिन कार्यक्रम रद्द होने के बाद सियासत तेज हो गई है.

उधर इस मामले में एयरपोर्ट निदेशक अर्यमा सान्याल ने कहा कि राहुल गांधी के मूवमेंट के निरस्त होने की सूचना पहले ही आ गई थी. एयरक्राफ्ट आपरेटर ने 9:30 बजे यह सूचना दी थी कि राहुल गांधी का विमान कन्नौर से नई दिल्ली के लिए उड़ा है. विमान का वाराणसी आना निरस्त हो गया है.

Exit mobile version