पाकुड़ : मणिपुर से शुरू राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा बंगाल होते हुए दो फरवरी को पाकुड़ प्रवेश करेगी. इस दौरान पाकुड़ की जनता को राहुल गांधी संबोधित भी करेंगे. यह जानकारी कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्रीकुमार सरकार ने दी. बताया कि दो फरवरी को सदर प्रखंड के नसीपुर में जनसभा का आयोजन किया गया है, जिसमें राहुल गांधी लोगों को संबोधित करेंगे. नसीपुर में आयोजित कार्यक्रम को लेकर स्थल का चयन भी किया गया है. जिलाध्यक्ष ने प्रखंड अध्यक्ष के साथ सोमवार को स्थल का निरीक्षण भी किया. मौके पर जिला कोषाध्यक्ष असद हुसैन, सोशल मीडिया प्रभारी पियारूल इस्लाम, उप प्रमुख हैदर अली, नफेजुल शेख सहित अन्य मौजूद थे.
जेएसएससी पेपर लीक मामले को लेकर सोमवार को भाजपा हिरणपुर मंडल की ओर से प्रखंड अध्यक्ष कैलाश सिंह के नेतृत्व में सुभाष चौक के समीप मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया गया. इस दौरान सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की गयी. वहीं अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश मंत्री कामेश्वर दास ने कहा कि झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन की झारखंड सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खेल रही है. जेएसएससी-सीजीएल परीक्षा से पहले ही प्रश्न पत्र लीक हो गये थे. इसके बाद अपरिहार्य कारणों का हवाला देकर परीक्षा रद्द कर दी गयी. भाजपा की मांग है कि पेपर लीक मामले की जांच सीबीआई से हो. तुरंत व्यक्ति को कड़ी सजा दी जाये. मौके पर जामू मरांडी, मनोज साहा, बसूदम मंडल, मोनू हांसदा, किरण मंडल, वसीम अंसारी, संजय मंडल, दुवारिक मंडल, अमर साहा, राहुल तिवारी, दिगंबर रविदास, कालिदास किस्कु, फिरोज अंसारी आदि थे.