राहुल गांधी का पंजाब दौरा आज से शुरू, श्री हरमंदिर साहिब में मत्था टेक दोपहर को करेंगे वर्चुअल बैठक

कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को उम्मीद है कि अपने दौरे के दौरान राहुल गांधी कांग्रेस के सीएम चेहरे का ऐलान कर सकते हैं. वैसे कांग्रेस का आलाकमान चन्नी, सिद्धू और सुनील जाखड़ के संयुक्त नेतृत्व में चुनाव लड़ने की बात कह चुका है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2022 11:35 AM

चंडीगढ़ : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का पंजाब दौरा आज गुरुवार से शुरू होने जा रहा है. वे यहां पर चुनावी कार्यक्रम शुरू करने से पहले श्री हरमंदिर साहिब टेकेंगे. इसके बाद राहुल गांधी दोपहर में जालंधर में पहली वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे. उसके बाद कांग्रेस के सभी उम्मीदवारों के साथ भगवान वाल्मीकि तीर्थ स्थल का दौरा करेंगे. वैसे राहुल गांधी के कार्यक्रम में सभी 117 उम्मीदवारों के अमृतसर के धार्मिक स्थानों पर माथा टेकने की बात कही गई थी, लेकिन कांग्रेस ने अभी तक आठ उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है.

वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को उम्मीद है कि अपने दौरे के दौरान राहुल गांधी कांग्रेस के सीएम चेहरे का ऐलान कर सकते हैं. वैसे कांग्रेस का आलाकमान चन्नी, सिद्धू और सुनील जाखड़ के संयुक्त नेतृत्व में चुनाव लड़ने की बात कह चुका है, लेकिन सीएम उम्मीदवारी को लेकर नवजोत सिद्धू और सीएम चरणजीत चन्नी के बीच प्रतिस्पर्धा है.

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट कर दिन का अपना पूरा कार्यक्रम साझा किया. उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता राज्य में उनका स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं. सिद्धू ने ट्वीट किया, ‘हमारे दूरदर्शी नेता राहुल गांधी 27 जनवरी को पंजाब का दौरा कर रहे हैं। कांग्रेस का हर कार्यकर्ता पंजाब में उनका स्वागत करने के लिए उत्सुक है.’

Also Read: पंजाब का मुख्यमंत्री कौन के सर्वे पर खड़े सवाल, नवजोत सिंह सिद्धू और भगवंत मान आमने- सामने

बताते चलें कि इस महीने की शुरुआत में ही भारत के निर्वाचन आयोग की ओर से शारीरिक रैलियों पर प्रतिबंध लगाने के बाद से राहुल गांधी का यह पहला दौरा है. पंजाब में 20 फरवरी को विधानसभा चुनाव होना है और मतों की गिनती 10 मार्च को होगी.

Next Article

Exit mobile version