आगरा. राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्त होने का विरोध आगरा में भी हो रहा है. एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने खंदारी कैंपस के बाहर नरेंद्र मोदी का पुतला फूंकने की कोशिश की. कार्यकर्ताओं के पुतला फूंकने से पहले ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और कार्यकर्ताओं के हाथ से पुतला छीन लिया. इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं में काफी खींचा तानी भी हुई. जिसके बाद सभी कार्यकर्ता रोड पर ही बैठ गए और नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. उनका कहना था कि भ्रष्टाचार, महंगाई और अन्य मुद्दों पर कोई आवाज ना उठाएं इसीलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने षड्यंत्र के तहत सांसद राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त की है.
पुलिस को जानकारी मिली कि एनएसयूआई के कार्यकर्ता खंदारी कैंपस के बाहर सड़क पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंकने की रणनीति बना रहे हैं. ऐसे में क्षेत्रीय पुलिस फोर्स के साथ खंदारी कैंपस पहुंच गई. कई बार पुलिस ने एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं से बातचीत की लेकिन उसके बावजूद कार्यकर्ता खंदारी कैंपस के गेट नंबर 2 के सामने चौराहे पर पहुंच गए और नरेंद्र मोदी का पुतला फूंकने लगे. मौके पर ही मौजूद पुलिस ने कार्यकर्ताओं के हाथ से पुतला छीन लिया. इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच काफी देर तक छीना झपटी भी हुई. पुलिस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन रोकने में लगी हुई थी इसी दौरान अंकुश गौतम ने अपनी जेब से नरेंद्र मोदी के फोटो निकाले और उनमें आग लगाने लगे. लेकिन फिर से पुलिस ने उनके हाथ से फोटो और माचिस दोनों को छीन लिया और एनएसयूआई के प्रदर्शन को ध्वस्त कर दिया.